ट्विंकल खन्ना पिछले कुछ समय से अपने टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के कारण सुर्खियों में हैं। इसे वह काजोल के साथ मिलकर होस्ट करती हैं और अलग-अलग सेलिब्रिटीज को बुलाती हैं। ट्विंकल हाल ही तब निशाने पर आ गई थीं जब उन्होंने करण जौहर और जान्हवी कपूर वाले एपिसोड में चीटिंग पर कमेंट किए थे। अब उन्होंने लेटेस्ट एपिसोड में जेन-ज़ी को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है कि यूजर्स ने उन्हें बुरी तरह खरी-खोटी सुनाई है।
ट्विंकल खन्ना- आजकल के बच्चे कपड़े बदलने से भी ज्यादा जल्दी पार्टनर बदलते हैं
'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के लेटेस्ट एपिसोड में फराह खान और अनन्या पांडे नजर आईं। ट्विंकल ने कहा कि बूढ़े लोग अफेयर्स छुपाने में ज्यादा उस्ताद होते हैं। इसके बाद उन्होंने रैपिड-फायर सेगमेंट में कहा, 'आजकल के बच्चे कपड़े बदलने से भी ज्यादा जल्दी अपने पार्टनर बदल लेते हैं।' इसके बाद ट्विंकल जहां ग्रीन बॉक्स में चली गईं, वहीं, फराह खान, अनन्या पांडे और काजोल का बॉक्स रेड हो गया यानी वो तीनों ट्विंकल के स्टेटमेंट से सहमत नहीं थीं।
ट्विंकल की बात से असहमत फराह, अनन्या और काजोल
तब ट्विंकल ने खुद को डिफेंड करते हुए कहा, 'यह अच्छी बात है क्योंकि हमारे जमाने में ऐसा था कि 'लोग क्या कहेंगे? हम ऐसा नहीं कर सकते। पर काजोल उनसे असहमत थीं और बोलीं, 'मुझे ऐसा नहीं लगता। हम आज के बच्चे नहीं हैं, आप भी आज के बच्चे नहीं हैं।' इसके बाद ट्विंकल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, 'वो जल्दी-जल्दी अपने पार्टनर बदल रहे हैं, और मुझे लगता है कि यह अच्छी बात है।'
ट्विंकल खन्ना पर भड़के यूजर्स, यूं निकाला गुस्सा
इसी को लेकर ट्विंकल खन्ना यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने शो से पूर्व एक्ट्रेस के स्टेटमेंट का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और उन पर गुस्सा भी निकाला।
यूजर बोला- ट्विंकल खन्ना और भी बदतर होती जा रही है
एक यूजर ने X पर वीडियो शेयर कर लिखा, 'मैं इस शो से पहले ट्विंकल खन्ना को काफी बुद्धिमान समझता था, लेकिन हर एपिसोड के साथ वह और भी बदतर और परेशान करने वाली होती जा रही है। वह एक घटिया लड़की जैसी लगती हैं।'
'मोहल्ले की आंटी बन गई'
एक ने लिखा, 'ये तो मोहल्ले की आंटी बन रही हैं।' एक और कमेंट आया, 'घोस्ट राइटर अनजाने में ही बाहर आ रहा है।' एक और कमेंट आया, 'ट्विंकल खन्ना से शादी करना अक्षय कुमार की सबसे बड़ी गलती थी। नेशनल प्लेटफॉर्म पर ये ऐसी बातें कैसे बोल सकती है?'
ट्विंकल खन्ना- आजकल के बच्चे कपड़े बदलने से भी ज्यादा जल्दी पार्टनर बदलते हैं
'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के लेटेस्ट एपिसोड में फराह खान और अनन्या पांडे नजर आईं। ट्विंकल ने कहा कि बूढ़े लोग अफेयर्स छुपाने में ज्यादा उस्ताद होते हैं। इसके बाद उन्होंने रैपिड-फायर सेगमेंट में कहा, 'आजकल के बच्चे कपड़े बदलने से भी ज्यादा जल्दी अपने पार्टनर बदल लेते हैं।' इसके बाद ट्विंकल जहां ग्रीन बॉक्स में चली गईं, वहीं, फराह खान, अनन्या पांडे और काजोल का बॉक्स रेड हो गया यानी वो तीनों ट्विंकल के स्टेटमेंट से सहमत नहीं थीं।
ट्विंकल की बात से असहमत फराह, अनन्या और काजोल
तब ट्विंकल ने खुद को डिफेंड करते हुए कहा, 'यह अच्छी बात है क्योंकि हमारे जमाने में ऐसा था कि 'लोग क्या कहेंगे? हम ऐसा नहीं कर सकते। पर काजोल उनसे असहमत थीं और बोलीं, 'मुझे ऐसा नहीं लगता। हम आज के बच्चे नहीं हैं, आप भी आज के बच्चे नहीं हैं।' इसके बाद ट्विंकल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, 'वो जल्दी-जल्दी अपने पार्टनर बदल रहे हैं, और मुझे लगता है कि यह अच्छी बात है।'
— Random_Things (@RandomThings241) November 7, 2025
ट्विंकल खन्ना पर भड़के यूजर्स, यूं निकाला गुस्सा
इसी को लेकर ट्विंकल खन्ना यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने शो से पूर्व एक्ट्रेस के स्टेटमेंट का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और उन पर गुस्सा भी निकाला।
Biggest mistake of #AkshayKumar was marrying #TwinkleKhanna 🤦
— Random Cine Mood (@RandomCineMood) November 7, 2025
How can she say such things on a national platform 😬#Bollywood #TwoMuchOnPrime #Kajol #AnanyaPanday pic.twitter.com/7umpGThmKU
यूजर बोला- ट्विंकल खन्ना और भी बदतर होती जा रही है
एक यूजर ने X पर वीडियो शेयर कर लिखा, 'मैं इस शो से पहले ट्विंकल खन्ना को काफी बुद्धिमान समझता था, लेकिन हर एपिसोड के साथ वह और भी बदतर और परेशान करने वाली होती जा रही है। वह एक घटिया लड़की जैसी लगती हैं।'
She is right... Today's generation takes keeps changing patner ... Has multiple affairs and many one night stand... All because of OTT platforms social media movies ..today's generation is Westernised
— Julina (@Julina112524316) November 7, 2025
'मोहल्ले की आंटी बन गई'
एक ने लिखा, 'ये तो मोहल्ले की आंटी बन रही हैं।' एक और कमेंट आया, 'घोस्ट राइटर अनजाने में ही बाहर आ रहा है।' एक और कमेंट आया, 'ट्विंकल खन्ना से शादी करना अक्षय कुमार की सबसे बड़ी गलती थी। नेशनल प्लेटफॉर्म पर ये ऐसी बातें कैसे बोल सकती है?'
You may also like

पहली मिस इंडिया, जिस पर लगे पाकिस्तान की जासूस होने के आरोप, CM ने भिजवा दिया था जेल, जब्त करवाई संपत्ति

जापान में प्रधानमंत्री से लेकर मंत्रियों तक के वेतन में होगी कटौती, PM ताकाइची संसद में लाने जा रही प्रस्ताव, जानें अभी कितनी सेलरी

प्रचंड की नीतियों का विरोध करते हुए उनकी ही पार्टी के विधायक ने अपने मुंह पर कालिख पोती

जांजगीर चांपा: कैप्सूल वाहन की टक्कर से युवक की मौत दूसरा घायल, ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया

करंट से दो सगे भाइयों की मौत, शवों को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन




