रियान पराग का विवादित आउट
रियान पराग गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में विवादित तरीके से आउट हुए। दरअसल, कुलवंत खेजरोलिया की गेंद उनके बल्ले के पास से गई थी, जिसके बाद खिलाड़ियों के अपील करने पर उनको आउट दे दिया गया। इसके बाद रियान ने डीआरएस लिया। उसमें गेंद जब बल्ले के पास निकली तो वहां स्पाइक नजर आया। ऐसे में अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। लेकिन रियान का अंपायर से कहना था कि उनका बैट जमीन पर लगा था। गेंद का बल्ले से कोई कनेक्शन नहीं हुआ।
साई सुदर्शन की 82 रन की पारी

एक बार फिर साई सुदर्शन का बल्ला इस आईपीएल में जमकर बोला। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 53 गेंदों में 82 रन की पारी खेली। इस सीजन की साई की यह तीसरी फिफ्टी थी। वह पांच मैच में आईपीएल 2025 में 273 रन बनाकर ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
शुभमन गिल हुए बोल्ड
शुभमन गिल को जोफ्रा आर्चर ने इस मैच में गजब बोल्ड मारा। आर्चर ने 147 KPH की रफ्तार से गिल को गेंद डाली थी। शुभमन लाइन और स्पीड दोनों से बीट हो गए और गेंद सीधा जाकर उनके ऑफ स्टंप पर लगी। वह तीन गेंद में दो रन बनाकर आउट हो गए।
रियान पराग का नो लुक हेलीकॉप्टर सिक्स

रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स की पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज को मिड विकेट के ऊपर से नो लुक हेलीकॉप्टर सिक्स मारा था।
राहुल तेवतिया ने आखिरी ओवर में ठोके 16 रन
गुजरात टाइटंस की पारी का आखिरी ओवर संदीप शर्मा डाल रहे थे। इस ओवर में राहुल तेवतिया ने एक छक्का और दो चौके लगाते हुए 16 रन बटोरे। संदीप ने दो वाइड गेंद भी फेंकी थी। इस तरह गुजरात का स्कोर 20 ओवर के बाद 6 विकेट पर 217 रन पहुंच गया था।
You may also like
अमेरिकी हवाई हमलों के एक महीने में यमन में 123 नागरिकों की मौत, हूती नियंत्रित स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
भारत-उज्बेकिस्तान की सेनाएं करेंगी आतंकवाद विरोधी अभियानों का संयुक्त अभ्यास
श्रेयस अय्यर को मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया
Rajasthan: खाचरियावास के आवास पर ED की कार्रवाई से कोई अचंभा नहीं, कांग्रेस नेताओं को किया जा रहा टारगेट
बंगाल हिंसा पर सीएम योगी की दो टूक, 'दंगाइयों का इलाज ही डंडा है, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले'