अगली ख़बर
Newszop

वो यादव नहीं 'यदमुल्ला'... खेसारी लाल यादव पर भड़के दिनेश लाल यादव निरहुआ, रवि किशन-मनोज तिवारी का जिक्र

Send Push
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने खेसारी लाल यादव पर बड़ा हमला बोल दिया है। दरअसल, भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और अब राजनीति में कदम रख चुके खेसारी लाल यादव इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। राजद के टिकट पर सारण जिले के छपरा विधानसभा सीट से बिहार चुनाव के मैदान में उतरने वाले खेसारी लाल ने हाल ही में बीजेपी सांसदों रवि किशन, मनोज तिवारी और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने आरोप लगाया था कि तीनों नेता सांसद बनने के बाद जनता के लिए कोई ठोस काम नहीं कर पाए। अब इस बयान पर निरहुआ ने पलटवार करते हुए खेसारी को करारा जवाब दिया है।

निरहुआ ने बोला हमलादिनेश लाल यादव निरहुआ ने एक इंटरव्यू में कहा है कि खेसारी लाल यादव ने बोला है कि वह कृष्ण के वंशज हैं। लेकिन, कृष्ण के वंश में पैदा होकर अगर कोई राम मंदिर का विरोध करता है तो मेरे हिसाब से वह यादव है ही नहीं। वह यदमुल्ला है। राम मंदिर के विरोध में बात करने वाला यादव हो ही नहीं सकता है।

दरअसल, पूरा विवाद बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बयान के बाद शुरू हुआ। उन्होंने खेसारी लाल यादव को नाचने वाला कहकर संबोधित किया था। इसके बाद राजनीतिक विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। रवि किशन ने खेसारी को असली सनातनी न होने की बात कही थी।

खेसारी लाल यादव ने लगाए थे आरोपखेसारी लाल यादव ने कुछ दिन पहले एक यूट्यूब इंटरव्यू में कहा था कि मनोज तिवारी, रवि किशन और निरहुआ, ये तीनों सांसद बनकर भी कुछ नहीं कर पाए। अगर ये सांसद होकर जनता के लिए कुछ नहीं कर सके तो मैं विधायक बनकर क्या कर लूंगा, यह मत पूछिए। फर्क यह है कि मैं लोगों के बीच से आया हूं और जनता की सेवा करना जानता हूं।

खेसारी लाल यादव ने कहा कि भोजपुरी कलाकारों को केवल मनोरंजन तक सीमित समझा गया है, लेकिन अब वे जनता के बीच जाकर वास्तविक मुद्दों पर काम करेंगे।

निरहुआ का आया पलटवारखेसारी के इस बयान से नाराज होकर पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जवाबी हमला बोला। निरहुआ ने उसी इंटरव्यू का हवाला देते हुए कहा कि जब खेसारी लाल यादव यह कह रहे हैं कि मनोज तिवारी, रवि किशन और निरहुआ ने कुछ नहीं किया, तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब ये लोग सांसद होकर कुछ नहीं कर पाए तो आप विधायक बनकर क्या कर लेंगे? इतनी बड़ी-बड़ी बातें करने से कुछ नहीं होता, मैदान में उतरकर काम करना पड़ता है।

निरहुआ ने आगे कहा कि चाहे मनोज तिवारी हों, रवि किशन हों या मैं, जब हमें जिम्मेदारी मिली, हमने अपना काम ईमानदारी से किया। अगर खेसारी को यह सब नहीं दिखा तो इसका मतलब है कि वे कुएं के मेंढक हैं, जिन्हें बाहर की दुनिया की जानकारी ही नहीं।

सलमान के डायलॉग से चेतावनीदिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने जवाब के अंत में खेसारी लाल यादव पर फिल्मी अंदाज में वार किया। उन्होंने कहा कि मैं खेसारी को सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं जैसा सलमान खान ने एक फिल्म में कहा था, ‘बाप को मत सिखाइए बेटा कैसे पैदा किया जाता है।’ उनका इशारा साफ था कि भोजपुरी इंडस्ट्री और राजनीति में उन्होंने खेसारी से पहले लंबा सफर तय किया है। उन्हें अनुभव का पाठ पढ़ाने की जरूरत नहीं है।

तीनों नेता पर उठाए सवालखेसारी लाल यादव के बयान से भोजपुरी राजनीति में हलचल मच गई है। रवि किशन गोरखपुर और मनोज तिवारी उत्तर दिल्ली और निरहुआ आजमगढ़ में भाजपा का चेहरा रहे हैं। तीनों बीजेपी से जुड़े हैं और भोजपुरी सिनेमा के बड़े चेहरे माने जाते हैं। खेसारी का आरोप है कि इन नेताओं ने भोजपुरी कलाकारों के उत्थान या क्षेत्र के विकास के लिए कोई ठोस पहल नहीं की।

खेसारी लाल यादव का यह बयान और निरहुआ का जवाब अब भोजपुरी राजनीति को नए विवाद के केंद्र में ले आया है। सोशल मीडिया पर भी दोनों कलाकारों के समर्थकों के बीच तकरार छिड़ गई है। वहीं, बिहार में राजद समर्थक खेसारी को जनता का कलाकार कहकर संबोधित कर रहे हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें