Next Story
Newszop

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बनाए 396 रन, यशस्वी जायसवाल के बाद वाशिंगटन सुंदर ने धोया, ओवल पर अब जीत पक्की!

Send Push
लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में पांचवां टेस्ट 31 जुलाई यानी गुरुवार से खेला जा रहा है। भारतीय टीम दूसरी पारी में 396 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऐसे में भारत ने इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट दिया है। यशस्वी जायसवाल ने दमदार शतक ठोका और 118 रन बनाकर आउट हुए। वहीं रविंद्र जडेजा ने भी अर्धशतक ठोका और 53 रन की पारी खेली।



बता दें कि ओवल के मैदान पर आज तक इतना बड़ा टारगेट चेज नहीं हुआ है। वाशिंगटन सुंदर ने भी अंत में कुछ बड़े शॉट्स लगाए और धमाकेदार अंदाज में अपनी फिफ्टी पूरी की। भारत की लीड में और इजाफा किया। ओवल में सबसे बड़ा रन चेज इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1902 में किया था। इंग्लैंड ने 263 रन का टारगेट चेज किया था।



पहली पारी में क्या-क्या हुआ

भारतीय टीम ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 224 रन बनाए थे। इसके बाद हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की और इंग्लैंड को 247 रन पर ही रोक दिया। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लिए। इंग्लैंड को पहली पारी से 23 रन की लीड मिली थी। इसके बाद दूसरे दिन जब भारतीय टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाजी आई तो भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया।



दूसरी पारी में चमके भारत के ये खिलाड़ी

दूसरी पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने शतक तो आकाश दीप, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने फिफ्टी ठोकी। जायसवाल ने 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 118 रन बनाए। आकाश दीप ने 12 चौकों की मदद से 66 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने 5 चौके लगाते हुए 53 रन की पारी खेली। अंत में सुंदर ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और सिर्फ 46 गेंद में 53 रन ठोके। सुंदर ने 4 चौके और 4 छक्के अपनी पारी में उड़ाए।

Loving Newspoint? Download the app now