Next Story
Newszop

अमेरिका में रहने वाली इंडियन मां ने 1 दिन में बनाया पूरे हफ्ते का खाना, देखकर यूजर्स ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल

Send Push
हमें बचपन से यह सिखाया गया है कि खाना हमेशा गर्म और ताजा खाना चाहिए, तभी वह सेहत के लिए फायदेमंद होता है। खाना बासी होने पर उसके न्यूट्रिशन खत्म हो जाते हैं और फूड पॉइजनिंग का खतरा भी बढ़ जाता है।



लेकिन विदेशों में फ्रोजन फूड खाने का कल्चर काफी चलन में है। वहां लोग एक बार खाना बनाकर 2-3 दिन तक खाते हैं या फिर मार्केट से फ्रोजन फूड लाते हैं। जिन्हें ज्यादा मेहनत किए बिना पकाकर खा लिया जाता है।





1 घंटे में बनाया 7 दिन का खाना!अमेरिका में रहने वाली एक भारतीय महिला का हाल ही में ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक घंटे में पूरे हफ्ते का खाना बनाती नजर आ रही हैं। वीडियो में महिला किचन में पालक रोटी, दाल फ्राई और वेज लसग्ना जैसी चीजें बनाते दिख रही हैं।



लेकिन इस वीडियो पर लोगों ने तारीफ करने की जगह महिला की आलोचना करनी शुरू कर दी। कुछ लोगों ने उन्हें आलसी कहा और उन पर परिवार को बासी खाना खिलाने का आरोप लगाया। कुछ ने कहा कि वह रोज ताजा खाना क्यों नहीं बना सकतीं, यह आयुर्वेद के हिसाब से सही नहीं है और इसे खाकर बीमार पड़ सकते हैं।





रेडिट पर वीडियो हुई वायरलपोस्ट पर बढ़ती आलोचना देखकर माधवी नाम की इस महिला ने अपने इंस्टाग्राम @madhavis_little_nook पर डाली यह रील डिलीट कर दी। हालांकि, रेडिट पर कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर कर अपनी राय दी।



This meal prep creator got so much hate that she turned off comments ft @madhavis_little_nook

by u/National_Holobird in InstaCelebsGossip



माधवी इंस्टाग्राम पर शाकाहारी रेसिपीज, गार्डनिंग और घर संभालने के आसान तरीकों के वीडियो शेयर करती हैं। उनके 27 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।





लोगों ने दिए मिक्स रिएक्शनपोस्ट वायरल होने के बाद लोगों के रिएक्शन्स आने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'मजेदार बात यह है कि ज्यादातर आलोचना करने वाले वही लोग हैं, जिन्हें किचन में जाने तक का अनुभव नहीं है।' दूसरे ने कहा, 'ठेले का बासी खाना खाने में लोगों को कोई दिक्कत नहीं, लेकिन घर का अच्छा खाना खाने में इन्हें ताजा चाहिए।'

Loving Newspoint? Download the app now