Next Story
Newszop

रोहित और विराट जो नहीं कर पाए वो यशस्वी जायसवाल ने कर दिखाया, इस रिकॉर्ड से मचाई खलबली

Send Push
नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल लगातार अपने दमदार खेल से छाए हुए हैं। आरसीबी के खिलाफ मैच में राजस्थान के लिए यशस्वी ने पारी की पहली गेंद पर एक ऐसा कारनामा किया जो इस लीग में 18 साल से खेल रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए।दरअसल आरसीबी के खिलाफ राजस्थान रॉयलस के लिए रन चेज करने उतरे यशस्वी ने पारी के पहले ओवर का सामना किया। यशस्वी ने पहली ही गेंद पर सिक्स लगाकर अपना खाता खोला। आईपीएल में यशस्वी ने ऐसा तीसरी बार किया था जब उन्होंने सिक्स के साथ अपना खाता खोला। इसके साथ ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। यशस्वी इस लीग में तीन बार सिक्स के साथ पारी का आगाज करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। अपनी फिफ्टी से चूक गए यशस्वी जायसवालआरसीबी के खिलाफ मुकाबले में यशस्वी 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के साथ पारी का आगाज करने उतरे। वैभव के साथ मिलकर यशस्वी ने अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ शुरुआत की। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई थी, लेकिन इस बीच 49 रन के स्कोर पर यशस्वी अपना विकेट गंवा बैठे। अपनी इस पारी में यशस्वी ने सिर्फ 19 गेंद का सामना किया, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के भी लगाए। हालांकि, इसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स को इस मुकाबले में 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं मैच की बात करें तो आरसीबी की टीम ने एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 194 रन ही बना सकी। राजस्थान की इस सीजन में 9 मैचों में से 7वीं हार थी।
Loving Newspoint? Download the app now