कुछ लोगों के साथ अचानक कुछ ऐसा हो जाता है कि सुनने वाले हैरान रह जाते हैं। परम साहिब ने भी एक ऐसी ही कहानी सुनाई है। वो शॉपिंग कर रहे थे। लेकिन ऐसा करना उन पर भारी पड़ गया। परम LGBTQ फैशन क्रिएटर हैं और इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी वीडियोज की वजह से छाए रहते हैं। एक वीडियो बनाने के लिए ही वो दिल्ली के कनॉट प्लेस में पहुंचे थे। जहां कुछ लोगों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और मौका मिलते ही अटैक कर डाला।
इस हमले में परम को चोट लगी। खून भी निकला। लेकिन कई लोगों ने उनको इस हमले के बारे में इंस्टाग्राम पर शेयर करने में मना किया। लेकिन उन्होंने सबको सच बताने का फैसला लिया। और, एक वीडियो शेयर कर बताया कि उनके साथ क्या- क्या हुआ है। जिसको सुनते ही लोगों को गुस्सा आ रहा है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@parambanana)
परम को नहीं था हमले का अंदाजा
पिछले 6 महीने में ये मेरे ऊपर दूसरा हमला हुआ है। संडे शाम को मैं सर्दियों की शॉपिंग का वीडियो बनाने कनॉट प्लेस में गया था। इस दौरान मेरे साथ टीम के 2 लोग और मौजूद थे। हम कनॉट प्लेस में घूम रहे थे बिना ये जाने कि कुछ लोग मेरा पीछे कर रहे हैं। वो मुझे मेरे इंस्टाग्राम वीडियो से जानते थे। और, वो उन लोगों में से एक थे जो मुझे पसंद नहीं करते हैं।'
मौका मिलते ही कर दिया अटैक
परम कहते हैं, 'शूट के बाद हम वापिस जाने के लिए कैब की तरफ चलने लगे। इस दौरान लोगों को मेरे ऊपर पीछे से हमला करने का मौका मिल गया। उन्होंने मेरा मुंह कपड़े से ढका और मुझे नीचे गिरा दिया। इसके बाद इन लोगों ने मेरे चेहरे, नाक और पूरे शरीर पर हमला करना शुरू कर दिया। मैंने उनको कहते हुए सुना कि कैसे मैं सिख धर्म पर धब्बा हूं।'
यहां देखें पूरा वीडियो
'हमारी लड़ाई अभी भी खत्म नहीं हुई है'
परम ने बताया कि यह पूरी घटना 10 से 15 मिनट में हुई। हमला करने के बाद उन लोगों ने परम के बैग से सारा सामान निकालकर भी जमीन पर फेंक दिया। जिसको उन्होंने उठाया और फिर अपने टीम के मेंबर के साथ ट्रिटमेंट के लिए नर्सिंग होम गए। परम ने कहा, 'ये हम लोगों का सच है जो एक लोकतंत्र देश में रहते हैं और हमारी लड़ाई अभी भी खत्म नहीं हुई है।'
वायरल फैशन क्रिएटर ने सवाल किया कि मैं क्या ही कर रहा हूं मेरे वीडियोज में जो मेरे काम से धर्म बदनाम हो रहा है, ये सब कब खत्म होगा? बता दें कि परम से पहले उनके ऑफिस पर भी कुछ लोगों ने हमला कर सब कुछ बर्बाद कर दिया था।
वीडियो देख लोगों को आया गुस्सा
परम के साथ जो भी हुआ वो जानकर लोगों को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। इसलिए कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया। एक यूजर ने लिखा, 'परम जी फुल सपोर्ट है आपको। ऐसा करने वालों को शर्म आनी चाहिए। पता नहीं देश में क्या हो रहा है। स्पेशली दिल्ली में। ' जबकि कई लोगों ने लिखा कि उन्हें इस हमले की जानकारी सुन यकीन नहीं हो रहा है।
इस हमले में परम को चोट लगी। खून भी निकला। लेकिन कई लोगों ने उनको इस हमले के बारे में इंस्टाग्राम पर शेयर करने में मना किया। लेकिन उन्होंने सबको सच बताने का फैसला लिया। और, एक वीडियो शेयर कर बताया कि उनके साथ क्या- क्या हुआ है। जिसको सुनते ही लोगों को गुस्सा आ रहा है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@parambanana)
परम को नहीं था हमले का अंदाजा
पिछले 6 महीने में ये मेरे ऊपर दूसरा हमला हुआ है। संडे शाम को मैं सर्दियों की शॉपिंग का वीडियो बनाने कनॉट प्लेस में गया था। इस दौरान मेरे साथ टीम के 2 लोग और मौजूद थे। हम कनॉट प्लेस में घूम रहे थे बिना ये जाने कि कुछ लोग मेरा पीछे कर रहे हैं। वो मुझे मेरे इंस्टाग्राम वीडियो से जानते थे। और, वो उन लोगों में से एक थे जो मुझे पसंद नहीं करते हैं।'
मौका मिलते ही कर दिया अटैक
परम कहते हैं, 'शूट के बाद हम वापिस जाने के लिए कैब की तरफ चलने लगे। इस दौरान लोगों को मेरे ऊपर पीछे से हमला करने का मौका मिल गया। उन्होंने मेरा मुंह कपड़े से ढका और मुझे नीचे गिरा दिया। इसके बाद इन लोगों ने मेरे चेहरे, नाक और पूरे शरीर पर हमला करना शुरू कर दिया। मैंने उनको कहते हुए सुना कि कैसे मैं सिख धर्म पर धब्बा हूं।'
यहां देखें पूरा वीडियो
'हमारी लड़ाई अभी भी खत्म नहीं हुई है'
परम ने बताया कि यह पूरी घटना 10 से 15 मिनट में हुई। हमला करने के बाद उन लोगों ने परम के बैग से सारा सामान निकालकर भी जमीन पर फेंक दिया। जिसको उन्होंने उठाया और फिर अपने टीम के मेंबर के साथ ट्रिटमेंट के लिए नर्सिंग होम गए। परम ने कहा, 'ये हम लोगों का सच है जो एक लोकतंत्र देश में रहते हैं और हमारी लड़ाई अभी भी खत्म नहीं हुई है।'
वायरल फैशन क्रिएटर ने सवाल किया कि मैं क्या ही कर रहा हूं मेरे वीडियोज में जो मेरे काम से धर्म बदनाम हो रहा है, ये सब कब खत्म होगा? बता दें कि परम से पहले उनके ऑफिस पर भी कुछ लोगों ने हमला कर सब कुछ बर्बाद कर दिया था।
वीडियो देख लोगों को आया गुस्सा
परम के साथ जो भी हुआ वो जानकर लोगों को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। इसलिए कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया। एक यूजर ने लिखा, 'परम जी फुल सपोर्ट है आपको। ऐसा करने वालों को शर्म आनी चाहिए। पता नहीं देश में क्या हो रहा है। स्पेशली दिल्ली में। ' जबकि कई लोगों ने लिखा कि उन्हें इस हमले की जानकारी सुन यकीन नहीं हो रहा है।
You may also like

मप्रः एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, कूटरचित अंकसूचियों से सरकारी नौकरी हड़पने का खुलासा

जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण प्रयासों में सहभागी बनें एनजीओ : राज्यपाल पटेल

भारत में प्राचीन काल से है ऋषि परंपरा, दद्दा जी से मिलना मेरा सौभाग्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मप्र पुलिस की चोर और ठग गिरोहों पर बड़ी कार्रवाई, 10 दिन में एक करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद

तुर्की ने भारत के खिलाफ कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों का किया खंडन




