आरा: त्योहारों के मौसम में भारतीय रेलवे की यात्राएं अक्सर भीड़ और भाग-दौड़ से भरी होती हैं। खासकर, जब दिवाली और छठ का त्योहार हो तो लगता है कि पूरा हिन्दुस्तान ट्रेन पर सवार है। सैकड़ों स्पेशल ट्रेनें चलाने के बाद भी भीड़ छंटने का नाम नहीं लेती है। बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हफ्तेभर गहमागहमी रहती है। इस दौरान दिल को छू लेने वाली तस्वीरें भी आती है। अक्सर छठ का प्रसाद लोग किसी अनजान से भी मांग लेते हैं। छठ व्रती प्रसाद भी उसी श्रद्धाभाव से देते हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो दिख रहा है, जिसमें एक पैसेंजर ट्रेन रेलवे ट्रैक पर रूकी हुई है और एक शख्स ट्रेन ड्राइवर को प्रसाद देता है। ऐसा लग रहा है कि ट्रेन ड्राइवर ने प्रसाद लेने के लिए रेलगाड़ी को रोक दिया हो।
ट्रेन ड्राइवर ने लगाई आस्था का ब्रेक!दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल 13 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि रेलवे ट्रैक पर एक पैसेंजर ट्रेन खड़ी है। रेलवे ट्रैक से थोड़ी दूरी पर सुबह के समय सैकड़ों छठ व्रती खड़े हैं, जो सुबह का अर्घ्य देने के बाद घर जाने की तैयारी में हैं। रेलवे ट्रैक और छठ व्रती की ये दूरी 250-300 मीटर की रही होगी। ट्रैक के पास आहर-पोखर होने की वजह से वहां पर छठ महापर्व मनाया गया होगा। ट्रेन ड्राइवर अपने केबिन से ही किसी को आवाज लगाकर प्रसाद मांगा होगा। तभी एक शख्स प्रसाद लेकर ड्राइवर के पास पहुंचता है। अपनी केबिन के गेट पर प्रसाद के लिए ड्राइवर इंतजार कर रहा था। जब उसे प्रसाद मिला तो पहले उसने प्रणाम किया। इस घटना का वहीं पर मौजूद एक शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग तारीफ कर रहे हैं। बिहार की सांस्कृतिक खूबसूरती बता रहे हैं।
छठ के प्रसाद के लिए रूकी रेलगाड़ीकुछ सेकेंड का ये वीडियो आस्था और कर्तव्यपरायणता (Dutifulness) के खूबसूरत मेल को दिखाता है। छठ पूजा का उत्साह सिर्फ घरों और घाटों तक सीमित नहीं है, बल्कि चलती ट्रेनों तक में भी कुछ इस तरह पहुंचती है। जब ट्रेन रुकी तो व्रतियों ने ट्रेन के ड्राइवर को भी इस पवित्र पर्व का हिस्सा बनाया। देश के सबसे बड़े पर्वों में से एक छठ पूजा के दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को भी शुभचिंतकों का आशीर्वाद और त्योहार का हिस्सा बनने का मौका मिलता है। ट्रेन ड्राइवर ने खुशी-खुशी प्रसाद स्वीकार किया। ड्यूटी की भागदौड़ के बीच आस्था का अनुभव लिया। सोशल मीडिया पर कमेंट से पता चला कि ये वीडियो जगजीवन हाल्ट का है, जो बिहार में आरा (भोजपुर) रेलवे स्टेशन के पास है।
ट्रेन ड्राइवर ने लगाई आस्था का ब्रेक!दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल 13 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि रेलवे ट्रैक पर एक पैसेंजर ट्रेन खड़ी है। रेलवे ट्रैक से थोड़ी दूरी पर सुबह के समय सैकड़ों छठ व्रती खड़े हैं, जो सुबह का अर्घ्य देने के बाद घर जाने की तैयारी में हैं। रेलवे ट्रैक और छठ व्रती की ये दूरी 250-300 मीटर की रही होगी। ट्रैक के पास आहर-पोखर होने की वजह से वहां पर छठ महापर्व मनाया गया होगा। ट्रेन ड्राइवर अपने केबिन से ही किसी को आवाज लगाकर प्रसाद मांगा होगा। तभी एक शख्स प्रसाद लेकर ड्राइवर के पास पहुंचता है। अपनी केबिन के गेट पर प्रसाद के लिए ड्राइवर इंतजार कर रहा था। जब उसे प्रसाद मिला तो पहले उसने प्रणाम किया। इस घटना का वहीं पर मौजूद एक शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग तारीफ कर रहे हैं। बिहार की सांस्कृतिक खूबसूरती बता रहे हैं।
ट्रेन रुकी थी तो ड्राइवर साहब को भी छठ पूजा का प्रसाद दिया गया ❤️✨ pic.twitter.com/pl8HFiQPHy
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) October 28, 2025
छठ के प्रसाद के लिए रूकी रेलगाड़ीकुछ सेकेंड का ये वीडियो आस्था और कर्तव्यपरायणता (Dutifulness) के खूबसूरत मेल को दिखाता है। छठ पूजा का उत्साह सिर्फ घरों और घाटों तक सीमित नहीं है, बल्कि चलती ट्रेनों तक में भी कुछ इस तरह पहुंचती है। जब ट्रेन रुकी तो व्रतियों ने ट्रेन के ड्राइवर को भी इस पवित्र पर्व का हिस्सा बनाया। देश के सबसे बड़े पर्वों में से एक छठ पूजा के दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को भी शुभचिंतकों का आशीर्वाद और त्योहार का हिस्सा बनने का मौका मिलता है। ट्रेन ड्राइवर ने खुशी-खुशी प्रसाद स्वीकार किया। ड्यूटी की भागदौड़ के बीच आस्था का अनुभव लिया। सोशल मीडिया पर कमेंट से पता चला कि ये वीडियो जगजीवन हाल्ट का है, जो बिहार में आरा (भोजपुर) रेलवे स्टेशन के पास है।
You may also like

मुख्यमंत्री खांडू ने 64 उम्मीदवारों को सौंपा नियुक्ति पत्र

जांजगीर-चांपा : बलिदान रामशंकर पाण्डेय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

चार दिवसीय छठ महापर्व उगते सूर्य अघ्र्य के साथ हुआ संपन्न, पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग के लिए सीटीएम प्रबंधन ने किया आभार व्यक्त

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अनूपपुर: माँ नर्मदाँचल एक दिन विश्व पटल में जाना जायेगा- संत दादा गुरू




