हैदराबाद: आईपीएल 2025 में अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 286 रन ठोक दिए थे। यह लीग के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। लेकिन उसके बाद से टीम की बैटिंग जूझ रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम को हार मिली। केकेआर के खिलाफ भी उनके बल्लेबाज नहीं चले। अब टीम का सामना अपने घरेलू मैदान राजीव गांधी स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस से हो रहा है। अभिषेक फिर नहीं चल पाएसलामी बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी ताकत हैं। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी आते ही गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने लगती थी। लेकिन अब दोनों नहीं चल रहे। गुजरात के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड को आउट किया। अभिषेक भी ज्यादा समय नहीं टिक पाए। सिराज ने पारी के 5वें ओवर में उन्हें आउट कर दिया। 16 गेंद पर 18 रन बनाकर अभिषेक ने राहुल तेवतिया को कैच दे दिया। काव्या मारन झल्ला गईंअभिषेक शर्मा शुरुआत से ही खुलकर नहीं खेल पा रहे थे। लगातार फेल होने की वजह से वह विकेट बचाने की भी कोशिश कर रहे थे। हैदराबाद को इस मैच में सपोर्ट करने टीम की मालकिन काव्या मारन भी पहुंची हैं। काव्या कभी भी अपने एक्सप्रेशन नहीं छिपातीं। इस बार भी ऐसा ही हुआ। जब अभिषेक शर्मा मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हुए तो वह झल्ला गईं। कव्या इसकी वजह से वायरल हो रही हैं। 5 मैच में छक्का नहीं लगा पाए अभिषेकअभिषेक की फॉर्म बनी चिंता आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा का बल्ला पूरी तरह शांत रहा है। उन्होंने अभी तक 5 पारियों में सिर्फ 51 रन बनाए हैं। उनका औशत 10 और स्ट्राइख रेट 127 का है। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला है। आईपीएल 2024 में अभिषेक सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज थे। इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में भी मौका मिला था।
You may also like
अलसी खाओ जवानी ज़िंदाबाद के नारे लगाओ: जी हाँ ये है इन 500 रोगों की मात्र एक दवाँ ⁃⁃
Jharkhand Weather Alert: Thunderstorms, Hailstorm and Strong Winds Forecast for Next Three Days
अमेरिकी टैरिफ पर सबसे बड़ी चिंता प्रधानमंत्री की चुप्पी, लोगों का भरोसा बनाए रखने के लिए बयान देंः पवन खेड़ा
मध्य प्रदेश में अगले महीने बदले जाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष… शुरुआत देवास, सतना, उज्जैन, उमरिया से
श्रेयस अय्यर का देखने को मिला अलग अवतार, फैन्स को कैच प्रैक्टिस करवाते दिखे इस बार