Next Story
Newszop

Instagram पर आ रहा मजेदार फीचर! रील्स कर पाएंगे लॉक, जो जानता होगा पासवर्ड वही देख पाएगा

Send Push
Instagram अपने Reels से जुड़े एक फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर का नाम Locked Reels बताया जा रहा है। इस फीचर की मदद से लोग अपनी रील्स के जरिए Instagram यूजर्स से और बेहतर तरीके से इंटरैक्ट कर पाएंगे। इसके अलावा इस फीचर की मदद से Reels के साथ यूजर्स की एंगेजमेंट भी बढ़ेगी। दरअसल जल्द आप अपनी Reels को एक पासवर्ड की मदद से लॉक कर पाएंगे। यह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए आ रहा है जो खुद को Instagram इन्फ्लुएंसर कहते हैं। हालांकि यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध होगा। चलिए समझते हैं इस फीचर को डीटेल में। क्या है Locked Reels फीचरजैसा कि कुछ-कुछ नाम से समझ आता है, इस फीचर की मदद से एक यूजर अपनी Reel को पासवर्ड से लॉक कर पाएगा। ऐसे में उस रील को वही लोग देख पाएंगे जो उस पासवर्ड को जानते होंगे। आपके मन में यह सवाल उठ सकता है कि पासवर्ड से लॉक की गई Reel को कम लोग देख पाएंगे। ऐसे में यूजर्स के बीच एंगेजमेंट को कैसे बढ़ाया जाएगा। ऐसे बढ़ेगा एंगेजमेंटजैसा कि कहा जाता है, जिस चीज तक किसी की पहुंच को रोका जाए, उस चीज के प्रति आकर्षण और बढ़ता है। आने वाला यह फीचर भी उसी तरह से काम करेगा। इसे एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं। मान लीजिए एक बड़ा इन्फ्लुएंसर Locked Reels फीचर के साथ अपनी Reel पब्लिश करता है और अपने फॉलोअर्स को Reel के पासवर्ड के बारे में एक हिंट देता है। जैसे कि उस इन्फ्लुएंसर की जन्मदिन की तारीख। इस तरह से लोगों में उस Reel को देखने का क्रेज बढ़ेगा और उस इन्फ्लुएंसर के लॉयल फॉलोअर्स उस रील को पहले एक्सेस भी कर पाएंगे। Locked Reels फीचर किनके काम आएगायह फीचर मुख्य तौर पर इन्फ्लुएंसर्स, ब्रैंड्स और क्रीएटर्स को ध्यान में रख कर बनाया गया है। जो कि किसी प्रोडक्च की लॉन्चिंग या खास कैंपेन के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि आम लोग भी इस फीचर को क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल करने का रास्ता निकाल ही लेंगे। वहीं कुछ का मानना है कि यह फीचर यूजर्स को Reels स्क्रॉल करते हुए तंग करेगा। इस बारे में फिलहाल Instagram ने कोई भी कमेंट नहीं किया है। ऐसे में कहा नहीं जा सकता कि यह फीचर सभी के लिए कब तक उपलब्ध होगा।
Loving Newspoint? Download the app now