डरबन: 3 मैच की टेस्ट सीरीज घर पर न्यूजीलैंड से गंवाने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम 4 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा कर रही है। हालांकि टी20 टीम टेस्ट टीम से पूरी तरह से अलग है। सभी युवा प्लेयर्स इस सीरीज का हिस्सा होने वाले हैं। एक बार फिर भारत की टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। सीरीज का पहला टी20 मैच डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में 8 नवंबर यानी शुक्रवार को खेला जाएगा। ऐसे में किस प्लेइंग 11 के साथ भारत उतर सकता है, आइये जानते हैं। कौन होंगे भारत के ओपनर्स?साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में ओपनिंग अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन करते हुए नजर आ सकते हैं। दोनों ने हाल ही में हुई बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी साथ में ओपनिंग की थी। संजू ने पारी का आगाज करते हुए दमदार शतक भी हैदराबाद में ठोका था। मिडल ऑर्डर में दिख सकते तिलक वर्मामिडल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव के साथ मिस्टर डिपेंडेबल के रूप में तिलक वर्मा नजर आ सकते हैं। तिलक की लंबे समय के बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी टी20 भारत के लिए इस साल जनवरी में खेला था। हार्दिक पंड्या भी मिडल ऑर्डर में भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसके बाद फिनिशिंग में रिंकू सिंह और अक्षर पटेल भी बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं। किन गेंदबाजों पर टीम इंडिया जताएगी भरोसाभारतीय टीम अक्षर पटेल के अलावा दूसरे स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती को खिला सकती है। इसी के साथ वह रवि बिश्नोई को भी मौका दे सकते हैं। पेसर्स के रूप में अर्शदीप सिंह और आवेश खान खेल सकते हैं। इस तरह टीम इंडिया के पास गेंदबाजी में 3 पेस और 3 स्पिन के विकल्प हो जाएंगे। पहले टी20 के लिए भारतीय टीम भारत- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान। पहले टी20 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम साउथ अफ्रीका- रयान रिकेल्टन, रीजा हैंड्रिक्स, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, केशव महाराज, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएट्जी, ओटनील बार्टमन, पेट्रिक क्रूगर।
You may also like
US Election: जीत के बाद सबसे पहले क्या खाएंगे फूडी Donald Trump, ये चीजें खाना है सबसे ज्यादा पसंद
मुडा घोटाला: भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ प्रदर्शन
मुडा मामला: सीएम सिद्दारमैया ने कहा, 'मैंने अधिकारियों के सभी सवालों के जवाब दिए', सच की जीत होगी
अनुपम खेर मेरे लिए 'अभिनय की एक संस्था': सूरज बड़जात्या
विदिशा में बिजली से परेशान किसान अफसरों के सामने दंडवत