सिवान: बिहार विधानसभा चुनाव में बीते दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहां पप्पू-टप्पू की एंट्री कराई, वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अंजा-पंजा और गंजा की एंट्री करा दी। सोमवार को सिवान में एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि बिहार के विकास की गति केवल NDA ही बढ़ाएगी, और यहां के किसान अब केवल अन्नदाता नहीं, बल्कि ऊर्जादाता भी बनेंगे।
ऐसा तीर चलाइए अंजा-पंजा-गंजा सब उड़ जाएं: नितिन गडकरी
अपने जोशीले अंदाज़ में गडकरी ने जनता से वोट की अपील करते हुए कहा कि 'आप ऐसा तीर छोड़िए कि सबकी दुकान बंद हो जाए। अंजा, पंजा, गंजा सब हवा में उड़ जाए।'
उन्होंने इथेनॉल के उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि बिहार में चार-चार चीनी मिलें हैं, जिनसे इथेनॉल बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उनके पास दिल्ली में टोयोटा की एक ऐसी गाड़ी है जो इथेनॉल पर चलती है, और यह इथेनॉल किसानों के ही उत्पाद से तैयार होता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसान केवल अन्न नहीं, बल्कि हवाई ईंधन दाता भी बनेंगे।
बिहार की सड़कें अमेरिका जैसी बनेंगी: गडकरी
नितिन गडकरी ने बिहार में सड़क परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि वे करीब पांच लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं, जिससे प्रदेश का चेहरा बदल जाएगा। उन्होंने राजद शासन काल की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय सड़कें बदहाल थीं, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA सरकार ने सड़कों की स्थिति बदली है।
उन्होंने एनडीए के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा कि अगर आप नीतीश कुमार को फिर से जीताएंगे, तो बिहार की सड़कें अमेरिका जैसी बनेंगी। गडकरी ने आत्मविश्वास से कहा, 'पिछले 11 वर्षों में ऐसा कोई काम नहीं जो मैंने कहा और किया नहीं।'
ऐसा तीर चलाइए अंजा-पंजा-गंजा सब उड़ जाएं: नितिन गडकरी
अपने जोशीले अंदाज़ में गडकरी ने जनता से वोट की अपील करते हुए कहा कि 'आप ऐसा तीर छोड़िए कि सबकी दुकान बंद हो जाए। अंजा, पंजा, गंजा सब हवा में उड़ जाए।'
उन्होंने इथेनॉल के उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि बिहार में चार-चार चीनी मिलें हैं, जिनसे इथेनॉल बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उनके पास दिल्ली में टोयोटा की एक ऐसी गाड़ी है जो इथेनॉल पर चलती है, और यह इथेनॉल किसानों के ही उत्पाद से तैयार होता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसान केवल अन्न नहीं, बल्कि हवाई ईंधन दाता भी बनेंगे।
बिहार की सड़कें अमेरिका जैसी बनेंगी: गडकरी
नितिन गडकरी ने बिहार में सड़क परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि वे करीब पांच लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं, जिससे प्रदेश का चेहरा बदल जाएगा। उन्होंने राजद शासन काल की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय सड़कें बदहाल थीं, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA सरकार ने सड़कों की स्थिति बदली है।
उन्होंने एनडीए के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा कि अगर आप नीतीश कुमार को फिर से जीताएंगे, तो बिहार की सड़कें अमेरिका जैसी बनेंगी। गडकरी ने आत्मविश्वास से कहा, 'पिछले 11 वर्षों में ऐसा कोई काम नहीं जो मैंने कहा और किया नहीं।'
You may also like

'ट्रॉफी है सदा के लिए...' हरमनप्रीत कौर ने लगाया ऐसा आइडिया, सोते-जागते भी उनके साथ रहेगी वर्ल्ड कप ट्रॉफी

दिन में हल्की धूप तो रात में ठंड, तापमान में लगातार गिरावट; दिल्ली में तेज हवा से सुधरे हालात

Bihar Election Expenses : 1 विधानसभा सीट पर चुनाव कराने में लग जाते हैं इतने करोड़, जानें एक वोटर पर कितना होता है खर्च

जापान का एक प्रांत ऐसा जहां भालुओं को काबू में करने के लिए सेना तैनात

प्रकाश पर्व: जब तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी ने पुनर्स्थापित कराया था लखपत गुरुद्वारा, आज ग्लोबल हेरिटेज में है गिनती




