दरभंगाः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान केवटी विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महागठबंधन (इंडिया गठबंधन) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने विपक्ष को निशाना बनाने के लिए एक नया तंज कसा।
इंडिया गठबंधन के 'तीन बंदर'
सीएम योगी ने महागठबंधन के प्रमुख नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपने गांधी जी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा, आज इंडिया गठबंधन के तीन और बंदर आ गए हैं। पप्पू, टप्पू और अप्पू के नाम पर। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में पप्पू सच बोल नहीं सकता और टप्पू सही देख नहीं सकता।
सुरक्षा और घुसपैठ पर खुल्लमखुल्ला चैलेंज
योगी आदित्यनाथ ने बिहार में दंगों और नरसंहार की घटनाओं का जिक्र करते हुए जनता से अपील की कि वे ऐसी व्यवस्था को वापस न आने दें। उन्होंने सुरक्षा और घुसपैठ पर एनडीए का रुख स्पष्ट किया। उन्होंने सीधे तौर पर घुसपैठियों को बाहर निकालने और उनकी संपत्ति जब्त करके गरीबों में बांटने का वादा किया।
कश्मीर का उदाहरण
उन्होंने कहा कि जैसे कश्मीर में धारा 370 खत्म करके आतंकियों को मार-मार कर खदेड़ा गया, वैसे ही घुसपैठियों के साथ भी सख्ती से निपटा जाएगा। सीएम योगी ने विपक्षी दलों को परिवारवाद और भ्रष्टाचार की जननी बताया, जो सीधे तौर पर राजद और अन्य वंशवादी दलों पर निशाना था।
रामभक्त और विकसित बिहार का आह्वान
योगी आदित्यनाथ ने जनता से उन ताकतों को वोट न देने की अपील की जो भगवान राम और राष्ट्र की संस्कृति का अपमान करती हैं। उन्होंने भाजपा और एनडीए को 'रामभक्त' बताते हुए कहा कि विपक्ष की राजनीति केवल तुष्टिकरण और व्यक्तिगत स्वार्थ पर आधारित है, जबकि एनडीए की प्राथमिकता विकास और राष्ट्रवाद है। उन्होंने बिहार के मतदाताओं से विकसित और सुरक्षित भविष्य चुनने के लिए एनडीए को वोट देने का आह्वान किया।
योगी आदित्यनाथ सोमवार को दरभंगा के अलावा मुजफ्फरपुर, सारण और पटना जिले में आज जनता-जनार्दन से संवाद करूंगा। सुशासन और विकास के मार्ग पर अग्रसर बिहार की जनता का अपार विश्वास और समर्थन भाजपा-एनडीए के साथ है।
इंडिया गठबंधन के 'तीन बंदर'
सीएम योगी ने महागठबंधन के प्रमुख नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपने गांधी जी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा, आज इंडिया गठबंधन के तीन और बंदर आ गए हैं। पप्पू, टप्पू और अप्पू के नाम पर। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में पप्पू सच बोल नहीं सकता और टप्पू सही देख नहीं सकता।
सुरक्षा और घुसपैठ पर खुल्लमखुल्ला चैलेंज
योगी आदित्यनाथ ने बिहार में दंगों और नरसंहार की घटनाओं का जिक्र करते हुए जनता से अपील की कि वे ऐसी व्यवस्था को वापस न आने दें। उन्होंने सुरक्षा और घुसपैठ पर एनडीए का रुख स्पष्ट किया। उन्होंने सीधे तौर पर घुसपैठियों को बाहर निकालने और उनकी संपत्ति जब्त करके गरीबों में बांटने का वादा किया।
कश्मीर का उदाहरण
उन्होंने कहा कि जैसे कश्मीर में धारा 370 खत्म करके आतंकियों को मार-मार कर खदेड़ा गया, वैसे ही घुसपैठियों के साथ भी सख्ती से निपटा जाएगा। सीएम योगी ने विपक्षी दलों को परिवारवाद और भ्रष्टाचार की जननी बताया, जो सीधे तौर पर राजद और अन्य वंशवादी दलों पर निशाना था।
रामभक्त और विकसित बिहार का आह्वान
योगी आदित्यनाथ ने जनता से उन ताकतों को वोट न देने की अपील की जो भगवान राम और राष्ट्र की संस्कृति का अपमान करती हैं। उन्होंने भाजपा और एनडीए को 'रामभक्त' बताते हुए कहा कि विपक्ष की राजनीति केवल तुष्टिकरण और व्यक्तिगत स्वार्थ पर आधारित है, जबकि एनडीए की प्राथमिकता विकास और राष्ट्रवाद है। उन्होंने बिहार के मतदाताओं से विकसित और सुरक्षित भविष्य चुनने के लिए एनडीए को वोट देने का आह्वान किया।
योगी आदित्यनाथ सोमवार को दरभंगा के अलावा मुजफ्फरपुर, सारण और पटना जिले में आज जनता-जनार्दन से संवाद करूंगा। सुशासन और विकास के मार्ग पर अग्रसर बिहार की जनता का अपार विश्वास और समर्थन भाजपा-एनडीए के साथ है।
You may also like

अगर आपकेˈ घर में भी नहीं टिकता है धन, तो आजमाएं तुलसी के ये टोटके, नहीं होगी धन-धान्य की कमी﹒

4000 रुपएˈ प्रति लीटर का काला पानी पीते हैं विराट कोहली, जाने क्या है इसकी खासियत﹒

एक गाँवˈ के एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा﹒

बाम औरˈ दवा की नहीं पड़ेगी जरूरत, स्वामी रामदेव ने बताया कमर दर्द से छुटकारा पाने का रामबाण नुस्खा, कर लें ये सिंपल काम

आश्रम में निराश्रितजनों के बीच हुआ कंबल का वितरण




