Next Story
Newszop

15 मिनट तक मौत का खेल! गले में फिर हाथ में ब्लैक कोबरा से खेलता रहा टिंकू, घर लौटकर सोया फिर उठा ही नहीं

Send Push
रामबाबू मित्तल, मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के मोरना गांव में एक युवक की लापरवाही ने उसकी जान ले ली। पड़ोसी के घर में निकले कोबरा को पकड़ने गया युवक वीडियो बनाने के दौरान सांप से खेलने लगा। कोबरा के दो बार डसने के बावजूद युवक को आभास तक नहीं हुआ और आखिरकार अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।



बिना सेफ्टी पकड़ा कोबरा

गांव निवासी मंगल के घर शनिवार शाम करीब सात बजे एक कोबरा निकल आया। उसने पास में रहने वाले 24 वर्षीय टिंकू उर्फ भुसुंडी को बुलाया। मजदूरी करने वाले टिंकू ने इससे पहले मोहल्ले में दो-तीन बार सांप पकड़ा था, लेकिन वह कोई प्रशिक्षित स्नेक कैचर नहीं था। शाम साढ़े सात बजे पहुंचकर उसने बिना किसी उपकरण या सेफ्टी के करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद कोबरा पकड़ लिया।




वीडियो बनाने की शौकीनी पड़ी जानलेवा

कोबरा पकड़ने के बाद टिंकू ने उसे बोरी में डालने के बजाय करतब दिखाना शुरू कर दिया। करीब 15 मिनट तक वह सांप को गले में डालकर और हवा में झुलाकर वीडियो बनवाता रहा। इसी दौरान कोबरा ने उसके गले और बाद में हाथ पर काट लिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टिंकू नशे में था, इसलिए उसे डसने का दर्द या खतरे का अंदाजा तक नहीं हुआ।



घर लौटकर बिगड़ी तबीयत


सांप को बोरी में डालकर टिंकू ने घर से दूर छोड़ दिया और रात नौ बजे अपने घर लौट आया। उसने खाना खाया और कमरे में जाकर सो गया। करीब 11 बजे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। पूरा शरीर नीला पड़ गया और सांसें तेज चलने लगीं। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मंगल भी मौके पर पहुंचे, तब पता चला कि सांप ने टिंकू को काटा था। परिजन उसे मोरना स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।



पिता बोले- मना किया था

मृतक के पिता शादीराम ने बताया कि उनका बेटा मजदूरी करके लौटा ही था जब उसे सांप निकलने की खबर मिली। उन्होंने उसे जाने से रोका था, लेकिन टिंकू नहीं माना।



डॉक्टरों की चेतावनी

डॉक्टरों के मुताबिक कोबरा के काटने पर 30 मिनट के अंदर एंटी वेनम दे दिया जाए तो जान बच सकती है। आमतौर पर कोबरा बाइट के दो से तीन घंटे में मौत हो जाती है। टिंकू को जहर का असर देर से हुआ क्योंकि उसे शुरुआत में पता ही नहीं चला कि सांप ने काटा है। लेकिन इलाज मिलने से पहले ही उसकी जान चली गई।



पुलिस और वन विभाग की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं वन विभाग की टीम ने कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। भोपा थाना प्रभारी ओपी सिंह ने मामले की पुष्टि की।

Loving Newspoint? Download the app now