अगली ख़बर
Newszop

सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठे जदयू विधायक गोपाल मंडल, टिकट कटने के डर से हाई वोल्टेज ड्रामा

Send Push
पटना: एक तरफ NDA में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जबरदस्त घमासान मचा हुआ है, तो दूसरी तरफ JDU के कई विधायकों का टिकट कटने की आशंका है। इसमें हाल ही में कई अजब बयान देने वाले भागलपुर में गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल भी हैं। उन्होंने पटना में अजब हाई वोल्टेड ड्रामा शुरू कर दिया है।





गोपाल मंडल को लग गई टिकट कटने की भनक

गोपाल मंडल को इस बात की भनक लग चुकी थी कि इस दफे उनका टिकट कटने के पूरे आसार हैं। बताया जा रहा है कि इसको लेकर वो पटना पहुंचे। इसके बाद उनका इरादा सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात का था। वो एक अणे मार्ग यानी सीएम आवास भी पहुंच गए। लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्हें सीएम नीतीश कुमार से मिलने का समय नहीं मिला।





गोपाल मंडल का हाई वोल्टेज ड्रामा

इसके बाद गोपाल मंडल ने कुछ वैसा ही किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं। कई बार कभी पत्रकारों को उल्टा-सीधा बोल तो कभी स्टेज पर महिला डांसरों के साथ नाच कर सुर्खियां बटोरने वाले गोपाल मंडल ने सीएम आवास के बाहर ही हाई वोल्डेज ड्रामा शुरू कर दिया।





सीएम आवास के बाहर धरने पर गोपाल मंडल

मंगलवार की सुबह गोपाल मंडल पटना में सीएम आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गए। माना जा रहा है कि उन्हें इस बात से डर है कि उनका टिकट इस चुनाव में कटने की पूरी आशंका है। लिहाजा वो एक अणे मार्ग के बाहर ही सिक्योरिटी गेट के पास धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'हमें मुख्यमंत्री से मिलना है। टिकट मिलेगा, टिकट लिए बिना नहीं जाएंगे। जब वहां तक खबर पहुंचेगी तब वे हमसे जरूर मिलेंगे।'
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें