हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का अब तक का शायद सबसे रोमांचक मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में रनों का अंबार लग गया। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 245 रन बना डाले। 246 रन का टारगेट हैदराबाद ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के चलते 18.3 ओवर में 8 विकेट रहते ही चेज कर दिया। दर्शकों का मैच में जमकर मनोरंजन हुआ। हैदराबाद लगातार 4 मुकाबले हारने के बाद पंजाब को हराने में सफल रही। वहीं मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच थोड़ा माहौल गरमा गया था। अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड के बीच थोड़ी बहस हुई। अन्य कंंगारू खिलाड़ी मार्कस स्टोयनिस भी फिर वहां पहुंच गए थे। हैदराबाद-पंजाब के मैच में आपस में भिड़े कंगारू खिलाड़ीयह घटना एसआरएच की पारी के 9वें ओवर में हुई, जब हेड ने ग्लेन मैक्सवेल को लगातार दो छक्के मारे। ओवर की पांचवीं गेंद पर हेड ने एक और आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन वह नाकाम हो गए। गेंद मैक्सवेल के पास गई थी, उन्होंने बॉल उठाकर सीधा विकेटकीपर एंड पर थ्रो कर दी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और ट्रैविस हेड के बीच बहस शुरू हो गई। दोनों एक दूसरे को कुछ कहते हुए नजर आ रहे थे।। इसके बाद बीच बचाव के लिए अंपायर्स के अलावा एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोयनिस भी वहां पहुंच गए। हेड को स्टोयनिस से भी कुछ कहते हुए देखा गया था। सोशल मीडिया पर घटना की वीडियो और कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। मैच के बाद इस मामले को लेकर ट्रैविस हेड ने दिया बयानट्रैविस हेड ने मैच के बाद ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोयनिस के साथ हुई बातचीत के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, 'जब आप एक दूसरे को इतनी अच्छी तरह से जानते हैं तो आप एक दूसरे की अच्छाई और बुराई दोनों को सामने लाते हैं, कुछ ज्यादा गंभीर नहीं, बस थोड़ा सा हंसी मजाक।'
Heat moment between Glenn Maxwell and Travis Head.
— CricAsh (@ash_cric) April 12, 2025
📸: @StarSportsIndia | #SRHvPBKS pic.twitter.com/bjPnOPyhms
You may also like
इमली के ये 7 फायदे जानकर आपके उड़ जायेंगे होश…
350 रुपए लूटने के लिए 60 बार चाकू से गोदकर मार डाला, लाश पर नाचा भी; दिल्ली में 16 साल का ऐसा हत्यारा ㆁ
गुड़िया, सिंदूर और नींबू…शख्स ने किया ऑफिस के बाहर भयानक काला जादू, सीसीटीवी देख चकराया कर्मचारियों का सिर ㆁ
Amazon Summer Fest 2025: Massive Discounts on Coolers, Juicers, Mixer-Grinders & More – Limited Time Only
कार में बैठाकर छात्रा के कपड़े उतारता था प्रोफेसर, जबरन छूने लगा प्राइवेट पार्ट्स, यूपी पुलिस ने दिया डोज ㆁ