Top News
Next Story
Newszop

Gwalior News: कट्टा लेकर CCTV कैमरा हटवाने पहुंचा जिलाबदर अपराधी, पीड़ित ने बताई ऐसी वजह की सुनकर पुलिस भी हुई हैरान

Send Push
ग्वालियरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां एक जिलाबदर बदमाश कपिल यादव ने एक परिवार को घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे हटवाने के लिए धमकी दी है। आरोपी कपिल का कहना है कि वह उस घर के आसपास आता-जाता रहता है और कैमरे में कैद हो जाता है। घटना मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव की है।घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कपिल अपने एक साथी के साथ पीड़ित के घर के बाहर दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कपिल के साथी के हाथ में कट्टा है जिसे वह लोड करता हुआ भी दिख रहा है। वीडियो में कपिल घर के लोगों को धमकी देते हुए भी दिखाई दे रहा है। क्या है पूरा घटनाक्रमपीड़ित पुष्पेंद्र सिकरवार ने पुलिस को बताया कि कपिल ने उनके घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी है। पुष्पेंद्र ने बताया कि कपिल उनके घर के पास स्थित एक जमीन को लेकर धमका रहा है। इस जमीन को लेकर कपिल का शहर के एक व्यापारी से विवाद चल रहा है। इसी विवाद के कारण विरोधी पक्ष को पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई है। कई अपराध के चलते जिलाबदर है आरोपीपुलिस ने बताया कि कपिल यादव हत्या, हत्या के प्रयास और अवैध वसूली जैसे कई मामलों में आरोपी है। कुछ दिन पहले ही वह मर्डर के एक केस में जेल से छूटा था। जेल से छूटने के बाद उसने मुरार इलाके में विजय जुलूस निकाला था और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इसके बाद उसे जिलाबदर घोषित कर दिया गया था। कब आया था सुर्खियों मेंकपिल यादव पहली बार सुर्खियों में तब आया था जब बड़ागांव में एक जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में उसने एक व्यापारी और उसके बेटे पर गोलियां चलाई थीं। व्यापारी और उसका बेटा एक स्कूल में छिपकर अपनी जान बचाई थी।पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं, पीड़ित के सौंपे गए सीसीटीवी की भी जांच कराई जा रही है।
Loving Newspoint? Download the app now