अगली ख़बर
Newszop

Pawan Singh Wife Jyoti: कोई रिश्ता ना होते हुए भी तुम मेरी बेटी हो.. फिर ज्योति से मिलकर भावुक हो गई बुजुर्ग महिला

Send Push
सासाराम: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आने के साथ ही रोहतास जिले की काराकाट विधानसभा सीट (संख्या 213) सुर्खियों में है। यहां से भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है। ये वही सीट है जहां से पवन सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ा था। अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए ज्योति सिंह गांव-गांव घूमकर तूफानी प्रचार कर रही हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चुनाव प्रचार के कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें वो मतदाताओं से मिलती, बातचीत करती और उनका स्नेह हासिल करती दिख रही हैं।


ज्योति मिलकर भावुक हुई बुजुर्ग महिलाप्रचार के दौरान ज्योति सिंह का एक भावुक पल सामने आया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला मतदाता से मिलकर भावुक हो गईं। ज्योति की बातों को सुनकर बुजुर्ग महिला की आंखें भर आईं। फिर ज्योति भी भावुक हो गईं। महिला ने ज्योति सिंह को गले लगाकर कहा, 'बेटी हो तुम... हम सब साथ हैं और छठी मईया से दुआ करुंगी कि मेरी बेटी की जीत हो। कोई रिश्ता ना होते भी तुम मेरी बेटी हो।' इस बात को सुनकर ज्योति सिंह की आँखें भर आईं।



पति की सीट पर निर्दलीय दावेदारीज्योति सिंह ने काराकाट विधानसभा सीट को चुना है, जहां से उनके पति पवन सिंह ने हाल ही में लोकसभा चुनाव लड़ा था। इस क्षेत्र में ज्योति सिंह का प्रचार-प्रसार मतदाताओं के दिलों में जगह बनाने की एक मजबूत कोशिश है। वो लोगों से मिल रही हैं और उनसे बातचीत कर रही हैं। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में 'सेवा समर्पण काराकाट' लिखा है।



समर्थकों से मांगी आर्थिक मददकुछ दिन पहले ज्योति सिंह ने अपने प्रशंसकों और समर्थकों से आर्थिक मदद भी मांगी थी। उन्होंने सोशल पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो प्रशंसकों से चुनाव प्रचार के लिए पैसे भेजने की अपील कर रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने एक क्यूआर कोड भी शेयर किया था, ताकि लोग उन्हें ऑनलाइन रुपए भेज सकें।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें