स्वीडन में पैदा हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम ने साल 2013 में मनीष पॉल के साथ 'मिकी वायरस' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया। पीली साड़ी में कामायनी के किरदार में उन्हें पहली बार देखकर ही दर्शक उनपर फिदा हो गए। उसी साल वह सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' में पहुंचीं। फिर 2015 में कपिल शर्मा के साथ फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' ने उनकी पॉपुलैरिटी को नया मुकाम दिया। हिंदी के साथ ही तमिल, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में भी नजर आ चुकीं इस खूबसूरत हसीना ने अब सलमान खान संग अपने रिश्तों पर दो टूक बात कही है। एली ने भाईजान को 'फरिश्ता' बताया है। वह कहती हैं कि सलमान खान के कारण इंडस्ट्री में कोई उनके साथ गलत बर्ताव करने की हिम्मत नहीं करता। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि लोग 'दबंग खान' से डरते हैं।
ग्रीक पिता और स्वीडिश मां की 35 साल की बेटी एली करियर बनाने के लिए स्वीडन से मुंबई आईं और अब मायानगरी की होकर रह गईं। भारत में एक दर्जन से अधिक फिल्में कर चुकीं एली ने 'स्क्रीन' को दिए इंटरव्यू में कहा है कि सलमान खान उनको लेकर बहुत प्रोटेक्टिव रहे हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वह इस मामले में खुद को खुशकिस्मत मानती हैं।
एली अवराम बोलीं- मैं सलमान से गणपति पूजा में मिली थी
सुपरस्टार के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, एली अवराम कहती हैं, 'मैं सलमान खान के संपर्क में हूं। दरअसल, मैं उनसे कई साल बाद हाल ही में गणपति पूजा में मिली थी। मैं असल में संपर्क बनाए रखने में बहुत बुरी हूं। मैं अपने दायरे में रहती हूं। एक अलग देश में अकेले रहने पर आपको बहुत सी चीजों पर कंट्रोल रखने और ध्यान देने की जरूरत होती है। खासकर तब, जब यह देश, उस देश से बहुत अलग है जहां आप अपने माता-पिता के साथ पैदा हुए और पले-बढ़े हैं।'
'मैंने दूसरी लड़कियों से उनके चौंकाने वाले अनुभव सुने हैं'
एली कहती हैं कि वह किसी से भी मदद मांगने में हिचकती हैं। यहां तक कि अपने पिता से भी मदद मांगने में उन्हें समस्या होती है। एली ने सलमान के प्रोटेक्टिव स्वभाव के बारे में आगे बात की और कहा, 'सलमान का मुझे लेकर जो स्नेह है, उसको लेकर मैं उनकी बहुत आभारी हूं। वह अपने लोगों के लिए बहुत प्रोटेक्टिव रहते हैं। वह मेरे जीवन में एक फरिश्ते की तरह रहे हैं। इंडस्ट्री में इतने साल में, मैंने दूसरी लड़कियों से उनके अनुभवों के बारे में जो सुना है, वह बेहद चौंकाने वाला रहा है। मुझे किसी तरह समझ आया कि बहुत से लोग सलमान खान से डरते हैं, इसलिए वो मुझसे बदतमीजी करने की हिम्मत नहीं करते।'
एली अवराम की अपकमिंग फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो 'मलंग' में नजर आ चुकीं एली अवराम को इसी साल अभिषेक बच्चन की 'बी हैप्पी' में देखा गया था। आगे वह कन्नड़ फिल्म 'बटरफ्लाई' और तमिल फिल्म 'पेरिस पेरिस' में नजर आएंगी।
आमिर के साथ डांस नंबर भी कर चुकी हैं एली अवराम
'बिग बॉस 7' में अपनी मासूमियत और पॉजिटिव अप्रोच से दर्शकों का दिल जीतने वाली एली ने सलमान खान ने भी खूब तारीफ की थी। हालांकि, उन्होंने कभी फिल्मों में एकसाथ काम नहीं किया, लेकिन एली अक्सर सलमान खान के घर-परिवार के हर जश्न में शामिल होती हुई दिखती हैं। एली अवराम बेहतरीन डांसर भी हैं। उन्होंने 'फ्रॉड सैयां' फिल्म में 'छम्मा छम्मा' गाने, 'जबरिया जोड़ी' में 'जिला हिलेला' और आमिर खान के साथ फिल्म 'कोई जाने ना' में 'हरफन मौला' में अपने हिट डांस नंबर्स से भी दर्शकों का दिल जीता है।
ग्रीक पिता और स्वीडिश मां की 35 साल की बेटी एली करियर बनाने के लिए स्वीडन से मुंबई आईं और अब मायानगरी की होकर रह गईं। भारत में एक दर्जन से अधिक फिल्में कर चुकीं एली ने 'स्क्रीन' को दिए इंटरव्यू में कहा है कि सलमान खान उनको लेकर बहुत प्रोटेक्टिव रहे हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वह इस मामले में खुद को खुशकिस्मत मानती हैं।
एली अवराम बोलीं- मैं सलमान से गणपति पूजा में मिली थी
सुपरस्टार के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, एली अवराम कहती हैं, 'मैं सलमान खान के संपर्क में हूं। दरअसल, मैं उनसे कई साल बाद हाल ही में गणपति पूजा में मिली थी। मैं असल में संपर्क बनाए रखने में बहुत बुरी हूं। मैं अपने दायरे में रहती हूं। एक अलग देश में अकेले रहने पर आपको बहुत सी चीजों पर कंट्रोल रखने और ध्यान देने की जरूरत होती है। खासकर तब, जब यह देश, उस देश से बहुत अलग है जहां आप अपने माता-पिता के साथ पैदा हुए और पले-बढ़े हैं।'
'मैंने दूसरी लड़कियों से उनके चौंकाने वाले अनुभव सुने हैं'
एली कहती हैं कि वह किसी से भी मदद मांगने में हिचकती हैं। यहां तक कि अपने पिता से भी मदद मांगने में उन्हें समस्या होती है। एली ने सलमान के प्रोटेक्टिव स्वभाव के बारे में आगे बात की और कहा, 'सलमान का मुझे लेकर जो स्नेह है, उसको लेकर मैं उनकी बहुत आभारी हूं। वह अपने लोगों के लिए बहुत प्रोटेक्टिव रहते हैं। वह मेरे जीवन में एक फरिश्ते की तरह रहे हैं। इंडस्ट्री में इतने साल में, मैंने दूसरी लड़कियों से उनके अनुभवों के बारे में जो सुना है, वह बेहद चौंकाने वाला रहा है। मुझे किसी तरह समझ आया कि बहुत से लोग सलमान खान से डरते हैं, इसलिए वो मुझसे बदतमीजी करने की हिम्मत नहीं करते।'
एली अवराम की अपकमिंग फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो 'मलंग' में नजर आ चुकीं एली अवराम को इसी साल अभिषेक बच्चन की 'बी हैप्पी' में देखा गया था। आगे वह कन्नड़ फिल्म 'बटरफ्लाई' और तमिल फिल्म 'पेरिस पेरिस' में नजर आएंगी।
आमिर के साथ डांस नंबर भी कर चुकी हैं एली अवराम
'बिग बॉस 7' में अपनी मासूमियत और पॉजिटिव अप्रोच से दर्शकों का दिल जीतने वाली एली ने सलमान खान ने भी खूब तारीफ की थी। हालांकि, उन्होंने कभी फिल्मों में एकसाथ काम नहीं किया, लेकिन एली अक्सर सलमान खान के घर-परिवार के हर जश्न में शामिल होती हुई दिखती हैं। एली अवराम बेहतरीन डांसर भी हैं। उन्होंने 'फ्रॉड सैयां' फिल्म में 'छम्मा छम्मा' गाने, 'जबरिया जोड़ी' में 'जिला हिलेला' और आमिर खान के साथ फिल्म 'कोई जाने ना' में 'हरफन मौला' में अपने हिट डांस नंबर्स से भी दर्शकों का दिल जीता है।
You may also like
पीएफआई प्रतिबंध मामला : दिल्ली हाईकोर्ट ने पीएफआई की याचिका को सुनवाई योग्य माना
Budh Gochar 2025: दिवाली के बाद होगा बुध का गोचर ; इन 3 राशियों के लोग बनेंगे मालामाल
Gold Price Today: 1.5 लाख का होगा 10 ग्राम सोना!, जानिए आज किस भाव पर बिक रहा?
Durgapur Gang Rape Case : दुर्गापुर गैंगरेप मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता के पिता से मिलने पहुंचे सुवेंदु अधिकारी, ममता बनर्जी पर साधा निशाना
Women's World Cup: स्मृति मंधाना के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, हासिल की ये उपलब्धि भी