खगड़िया: शहर के बलुआही मोहल्ले में मध्यरात्रि में शहर के सबसे बड़े फर्नीचर शो रूम में भीषण आग लग गयी। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते दो फ्लोर का पूरा समान धू-धूकर जल गई। मुख्यालय में अग्निश्मन की गाड़ी कम पड़ी तो बेगुसराय से अग्निशमन मंगवाई गई। तब जाकर घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग के कारण 30 लाख से ज्यादा मुख्य का सामान जल कर राख हो गया। खगड़िया के नगर थाना क्षेत्र के बलुआही में स्थित फर्नीचर का शोरूम 'स्मार्टउड' में देर रात भीषण आग लग गई। लकड़ी से बने फर्नीचर पूरी तरह जल गए। आग लगने के दौरान काफी अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड की टीम को फोन किया गया। खगड़िया में एक ही बड़ी गाड़ी रहने के कारण मुंगेर और बेगुसराय से भी फायर बिग्रेड की टीम बुलाई गई। लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग लगने की घटना में लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है की बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। शोरूम के मालिक का कहना है कि आग बुझने के बाद ही नुकसान का आंकलन किया जा सकता है। लेकिन सभी सामान स्मार्टउड कंपनी के होने के कारण काफी मंहगे थे।
You may also like
नारनौलः हकेवि में एनईपी उन्मुखीकरण एवं संवेदनशीलता कार्यक्रम का समापन
आतंकी हमले के विरोध में पलवल में निजी स्कूलों का आक्रोश प्रदर्शन
जींद : कार की टक्कर से बाइक सवार डाक कर्मी की मौत
पानीपत: सीएम विंडो व जन संवाद में आई समस्याओं का जल्द करें निस्तारण:टीनू पोसवाल
36 बीघा पर भूमि पर बसाई जा रही 4 कॉलोनियों पर जेडीए ने चलाया बुलडोजर