नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक के बाद एक क्रिप्टिक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में दिल्ली हाई कोर्ट के एक फैसले का जिक्र था, जिसमें कहा गया था कि 'आर्थिक रूप से स्वतंत्र पत्नियां अपने पतियों से गुजारा भत्ता (एलिमनी) नहीं मांग सकतीं'।
युजवेंद्र चहल ने शेयर की स्टोरीचहल ने इस पोस्ट पर लिखा, 'मां कसम खाओ नहीं पलटोगे इस डिसीजन से।' चहल और धनश्री वर्मा का तलाक 20 मार्च 2025 को बॉम्बे हाई कोर्ट में फाइनल हुआ था। दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी की थी और जून 2022 में अलग हो गए थे। तलाक के बाद चहल को धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता देना पड़ा।
तलाक की फाइनल सुनवाई के दौरान, चहल ने 'Be Your Own Sugar Daddy' लिखी हुई टी-शर्ट पहनकर एक बयान दिया था। हाल ही में एक पॉडकास्ट में चहल ने अपने अलगाव के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि यह सब काफी समय से चल रहा था और उन्होंने इसे लोगों से छिपाने का फैसला किया था। चहल ने कहा, 'जब तक हम 'वापस न आने वाले बिंदु' तक नहीं पहुंच जाते तब तक हम कुछ नहीं कहेंगे। हम सोशल मीडिया पर एक सामान्य जोड़े की तरह रहेंगे।' जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अलगाव के दौरान अपने रिश्ते को दिखावा कर रहे थे तो चहल ने 'हां' कहकर इसकी पुष्टि की।
तलाक के बाद चहल ने खुलकर की बातचहल ने समझाया कि रिश्ता एक तरह का समझौता होता है। अगर एक गुस्सा हो तो दूसरे को सुनना पड़ता है। कभी-कभी दो लोगों का स्वभाव मेल नहीं खाता। उन्होंने बताया कि वह भारत के लिए खेल रहे थे और धनश्री भी अपने काम में व्यस्त थीं। यह सब एक-दो साल से चल रहा था। चहल ने कहा, 'उस समय मैं इसमें इतना डूबा हुआ था मुझे यहां समय देना था वहां समय देना था। मैं रिश्ते के बारे में सोच ही नहीं पा रहा था।'
युजवेंद्र चहल ने शेयर की स्टोरीचहल ने इस पोस्ट पर लिखा, 'मां कसम खाओ नहीं पलटोगे इस डिसीजन से।' चहल और धनश्री वर्मा का तलाक 20 मार्च 2025 को बॉम्बे हाई कोर्ट में फाइनल हुआ था। दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी की थी और जून 2022 में अलग हो गए थे। तलाक के बाद चहल को धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता देना पड़ा।
तलाक की फाइनल सुनवाई के दौरान, चहल ने 'Be Your Own Sugar Daddy' लिखी हुई टी-शर्ट पहनकर एक बयान दिया था। हाल ही में एक पॉडकास्ट में चहल ने अपने अलगाव के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि यह सब काफी समय से चल रहा था और उन्होंने इसे लोगों से छिपाने का फैसला किया था। चहल ने कहा, 'जब तक हम 'वापस न आने वाले बिंदु' तक नहीं पहुंच जाते तब तक हम कुछ नहीं कहेंगे। हम सोशल मीडिया पर एक सामान्य जोड़े की तरह रहेंगे।' जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अलगाव के दौरान अपने रिश्ते को दिखावा कर रहे थे तो चहल ने 'हां' कहकर इसकी पुष्टि की।
तलाक के बाद चहल ने खुलकर की बातचहल ने समझाया कि रिश्ता एक तरह का समझौता होता है। अगर एक गुस्सा हो तो दूसरे को सुनना पड़ता है। कभी-कभी दो लोगों का स्वभाव मेल नहीं खाता। उन्होंने बताया कि वह भारत के लिए खेल रहे थे और धनश्री भी अपने काम में व्यस्त थीं। यह सब एक-दो साल से चल रहा था। चहल ने कहा, 'उस समय मैं इसमें इतना डूबा हुआ था मुझे यहां समय देना था वहां समय देना था। मैं रिश्ते के बारे में सोच ही नहीं पा रहा था।'
You may also like

सरकार की योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करायें अधिकारी : नन्द गोपाल गुप्ता नंदी

धनबाद : दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

उत्तर प्रदेश शासन कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचीं, कार क्षतिग्रस्त

जीवन की हर समस्या का समाधान गीता में : स्वामी ज्ञानानंद

मध्य प्रदेश के इंदौर में बनी दो दवाएं केंद्र की जांच में पाई गई अमानक




