अज़हर अब्बास, सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पिता और पुत्र का हत्यारा अजय यादव ने मंगलवार शाम को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बुधवार शाम पोस्टमॉर्टम कराया। उसके बाद शहर स्थित हथियानाला घाट पर उसका अंतिम संस्कार मजिस्ट्रेट की निगरानी में किया गया है। इस दौरान पूरे घाट पर पुलिस बल मुस्तैद रहा। कूरेभार थाना क्षेत्र के सहरी गांव की घटनाकूरेभार थाना अंतर्गत सहरी गांव निवासी अजय यादव (40) पुत्र काशीराम यादव ने मंगलवार शाम 7 बजे अपने ही घर में पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। ग्रामीणो ने बताया कि पुलिस उसे रोकती रही, लेकिन उसने सुसाइड कर ही लिया। उसे सीएचसी से राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दो डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमॉर्टमबुधवार अपराह्न 3 बजे के बाद एसओ कूरेभार रविंद्र सिंह और एसओ गोसाईंगंज राम आशीष तिवारी शव लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। उसके बाद डॉ. एएन तिवारी और डॉ. आफताब रजा की संयुक्त टीम ने पोस्टमॉर्टम किया। जहां उसके सिर में राइट टू लेफ्ट के एंगल से गोली मारी गई थी। उसने 9 एमएम पिस्टल से फायर किया था। शाम करीब 6:15 बजे शव नगर स्थित हथिया घाट पर उसका शव पहुंचा। शाम 7 बजे अंतिम संस्कार किया गया। यहां पर बल्दीराय तहसीलदार अरविन्द तिवारी, सीओ सिटी प्रशांत सिंह और नगर कोतवाल धीरज कुमार मौजूद थे। घाट पर अजय के बड़े बेटे अभय यादव ने मुखाग्नि दी। अजय का छोटा बेटा आदित्य यादव भी यहां मौजूद था। दोनों अपने मौसा के साथ घाट पर आए थे।
You may also like
कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया
कलेक्ट्रेट के निकट बर्निंग कार से दहशत, शॉर्ट सर्किट से भभकी आग
गुलाबी नगरी जयपुर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड का किया जाएगा भव्य स्वागत : मदन राठौड़
(अपडेट) बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल केदारनाथ धाम के लिए रवाना
ठाकरे बंधुओं की मानसिकता देश व भाषा के प्रति दूषित : शांडिल्य महाराज