Next Story
Newszop

'वारदातों के तार तेजस्वी यादव से जुड़े', जानिए अब किसने कर दिया ये चौंकाने वाला दावा

Send Push
कैमूर: जिले में एक निजी कार्यक्रम में शरीक होने के लिए पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि जहां भी अपराधिक घटनाएं घट रही हैं, उसमें पुलिस जब खंगाल रही है तो तेजस्वी यादव के तार जुड़े मिल रहे हैं। जनता सब समझ रही है। जनता जंगलराज को फिर से नहीं आने देने वाली है।





वारदातों से जुड़े तेजस्वी के तार- जनक राम

चिराग पासवान के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाने पर मंत्री जनक राम ने कहा कि 'यही तो लोकतंत्र की खासियत है। एनडीए में रहकर कोई बात कहते हैं और तेजस्वी यादव समर्थन करते हैं तो बड़ी बात है। जब अपराधियों पर पुलिस की कार्रवाई होती है तो पता चलता है उन अपराधियों को महागठबंधन का समर्थन प्राप्त है। नीतीश कुमार और सुशासन के राज में जब कोई अपराध होता है तो अपराधी को अंजाम भुगतना पड़ता है। लेकिन पता चलता है कि उसके तार तेजस्वी यादव से जुड़े रहते हैं। ये शर्मनाक है। जो भी घटनाएं बिहार में घट रही हैं, वो दुखद हैं। जो लोग आज सवाल उठा रहे हैं, उन्हीं लोगों ने बिहार को जंगलराज में झोंक दिया था। लेकिन बिहार में अब जनता फिर से जंगलराज नहीं आने देगी।'





महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बीजेपी ने ली चुटकी

महागठबंधन में सीट को लेकर विवाद पर जनक राम ने कहा कि 'महागठबंधन में अलग-अलग पार्टियों के नेताओं ने अपनी-अपनी लिस्ट दी है। इस पर देहात में कहावत है कि माल महाराज का और मिर्जा खेलें होली। अति पिछड़ों की 34% भागीदारी की हकमारी करने की तेजस्वी यादव को आदत पड़ गई है । उनके माता-पिता के शासनकाल में भी अति पिछड़ों का विकास नहीं हुआ। लोकतंत्र को इन्होंने राजतंत्र में बदल दिया।'





फिर तो मुकेश सहनी की डिमांड सही- जनक राम

जनक राम ने आगे कहा कि 'तेजस्वी यादव ने कहा था कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी। फिर तो मुकेश सहनी अपनी संख्या के आधार पर हिस्सेदारी मांग रहे हैं। उनको साठ नहीं बल्कि 100 सीटों का मांग करनी चाहिए। कांग्रेस तेजस्वी यादव को नेता मानने के लिए तैयार नहीं है। जब लालू यादव को बिहार की जनता ने सत्ता सौंपी तो उन्होंने बिहार को अपनी संपत्ति समझके लूटना शुरू कर दिया। कानून से और संविधान से बड़ा कोई नहीं होता है। जब इस संविधान और कानून के बदौलत कार्रवाई हुई तो लालू यादव को जेल तक जाना पड़ा।'

Loving Newspoint? Download the app now