Next Story
Newszop

बिहार में टीचर की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं रुकेगी: एस सिद्धार्थ बोले- जल्द पुरुष शिक्षकों का होगा तबादला

Send Push
पटना: बिहार में शिक्षक तबादलों को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने शनिवार को स्पष्ट किया कि ट्रांसफर प्रक्रिया रुकने वाली नहीं है। अब तक लगभग 80 हजार शिक्षकों का स्थानांतरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग प्रक्रिया अभी जारी है। ट्रांसफर प्रक्रिया में कोई रोक नहीं है। जल्द ही पुरुष अभ्यर्थी का भी ट्रांसफर किया जाएगा।





सभी स्कूलों में शिक्षक भेजे जा चुके, केवल 34 बाकी

अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने 'शिक्षा की बात हर शनिवार' कार्यक्रम के दौरान बताया कि कक्षा 1 से 6 तक के स्कूलों में सभी शिक्षकों का ट्रांसफर हो चुका है। केवल 34 शिक्षकों का स्कूल आवंटन गलती से छूट गया है, जिनकी पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें स्कूल दे दिया जाएगा।



पुरुष शिक्षकों का भी ट्रांसफर होगा: एस सिद्धार्थ

ACS एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों से कहा कि वे घबराएं नहीं, जिन जिलों में शिक्षकों की संख्या ज्यादा है, वहां से कम संख्या वाले जिलों में शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा। पुरुष शिक्षकों का भी ट्रांसफर होगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रांसफर को लेकर चल रही अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि ट्रांसफर रुकने वाले नहीं हैं। यह एक सतत प्रक्रिया है, जो आगे भी जारी रहेगी।



जिनका ट्रांसफर हुआ, वे ज्वॉइन करें, कोई जबरदस्ती नहीं: ACS

एसीएस एस. सिद्धार्थ ने कहा कि जिन शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ है, उनमें से अधिकतर ने ज्वॉइन कर लिया है। जो शिक्षक अब तक नहीं पहुंचे हैं, उनकी संख्या का आंकलन किया जा रहा है। 30 जून तक ज्वॉइनिंग की डेडलाइन थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई शिक्षक अगर ज्वॉइन नहीं करना चाहता तो उसे बाध्य नहीं किया जाएगा।

Loving Newspoint? Download the app now