Next Story
Newszop

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद बॉर्डर पर तनाव, जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यों के एयरपोर्ट अगली सूचना तक बंद

Send Push
नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी है। पाकिस्तान पर हमले के बाद पीएम शहबाज शरीफ से लेकर पाक सेना भी बौखला गई है। भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ गया है। इससे भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट सुरक्षा के लिए उड़ान भर रहे हैं। भारत-पाक सीमा से जुड़े राज्यों के हवाई क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है। इसमें जम्मू, श्रीनगर, धर्मशाला, लेह और अमृतसर एयरपोर्ट अलगी सूचना तक के लिए बंद रहेंगे। भारत-पाकिस्तान की ताजा स्थिति के चलते सामान्य हवाई यात्रियों की भी यात्रा प्रभावित होने वाली है। ऐसे में इंडिया ने एक्स पर पोस्ट किया है कि सीमा के हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली हमारी उड़ानें प्रभावित हुई हैं। बीकानेर से आने-जाने वाली उड़ानें भी मौजूदा हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों से प्रभावित हैं। ऐसे में फ्लाइट का स्टेट्स चेक कर एयरपोर्ट आने का निवेदन किया है। अपडेट जारी है...
Loving Newspoint? Download the app now