मिडिल ओवर में धीमी बैटिंग

दिल्ली कैपिटल्स ने मिडिल ओवर में धीमी बैटिंग की। पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर 52 रन था। 15 ओवर के बाद सिर्फ 108 रनों तक ही पहुंच पाई। यानी 9 ओवर में बल्लेबाजों ने सिर्फ 56 रन बनाए। इसी वजह से टीम 162 रनों तक ही पहुंच पाई।
स्टार्क का दूसरा स्पेल देरी से

दिल्ली कैपिटल्स ने क्रुणाल पंड्या को सेट होने का मौका दिया। मिचेल स्टार्क को दूसरे स्पेल के लिए 16वें ओवर में लेकर आए। तब तक विराट और क्रुणाल सेट हो चुके थे। स्टार्क ने तब मौका भी बनाया लेकिन अभिषेक पोरेल ने आसान कैच गिरा गिया। स्टार्क 13वें ओवर में आते तो नतीजा कुछ और होता क्योंकि इसी ओवर में आरसीबी ने अटैक शुरू किया था।
विपराज को एक ही ओवर

पिच में स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद थी। अक्षर के 4 ओवर में 19 रन थे। कुलदीप ने भी 28 रन ही दिए। आरसीबी के स्पिनर ने भी अच्छा किया। इसके बाद भी अक्षर पटेल ने विपराज निगम को एक ही ओवर दिया। बेंगलुरु में हुए इन दोनों टीमों के मैच में विपराज ने विराट और क्रुणाल दोनों को आउट किया था।
19वें ओवर में मुकेश को बॉलिंग

दो ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। मिचेल स्टार्क का एक ओवर था। इसके बाद भी अक्षर पटेल ने मुकेश कुमार को बॉलिंग दी। मुकेश को पहले 3 ओवर में 32 रन पड़े थे। टिम डेविड ने सिर्फ 3 गेंदों पर ही 19 रन बनाकर मैच खत्म कर दिया।
You may also like
क्या आपको पता है इन वजहों से होता है कमर दर्द? सिर्फ 7 दिनों में जड़ से खत्म करने का ये है सरल घरेलू उपाय ⤙
गंगा एक्सप्रेसवे पर रात में भी उतर सकेंगे प्लेन, खुद सीएम योगी ने किया निरीक्षण, 2 मई को होगा एयर शो
आज का मौसम 28 अप्रैल 2025: दिल्ली में आंधी के आसार, येलो अलर्ट जारी... यूपी में बारिश तो राजस्थान में भीषण गर्मी के आसार, पढ़िए वेदर अपडेट
इस उपाय से सफ़ेद दाढ़ी और मूंछ जड़ से काले हो जाएँगे, इस उपाय को अपनाएँ और सफ़ेद दाढ़ी और मूंछ से छुटकारा पाएं ⤙
Success Story: सिर्फ 30,000 रुपये उधार लेकर दो दोस्तों ने शुरू किया काम, अब 475 करोड़ का साम्राज्य, क्या है बिजनेस?