जयपुर: राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी का सोमवार देर शाम एसएमएस हॉस्पिटल में निधन हो गया। 29 अक्टूबर को कार्डियक अरेस्ट के बाद भर्ती इंद्रा देवी वेंटिलेटर पर थीं। हाइपॉक्सिक ब्रेन इंजरी से जूझ रहीं 68 वर्षीय इंद्रा देवी को ब्लड प्रेशर, अस्थमा और कार्डियक समस्याओं का इलाज चल रहा था। उन्हें सीपीआर से रिवाइव करने के बाद आईसीयू में रखा गया था। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद इंद्रा देवी ने सोमवार को दम तोड़ दिया। उनके निधन के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार की सुबह इंद्रा देवी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।   
   
   
कौन थीं देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी? शिक्षिका रहीं इंद्रा देवी की 1974 में वासुदेव देवनानी से शादी हुई थी। दंपती के एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। देवनानी अजमेर उत्तर से विधायक हैं और 2023 से विधानसभा अध्यक्ष हैं।अंतिम संस्कार मंगलवार को अजमेर में किया जाएगा। अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे निवास 28, संत कवरराम कॉलोनी, रामनगर से पुष्कर रोड स्थित ऋषि घाटी श्मशान पहुंचेगी।
   
     
सीएम, डिप्टी सीएम सहित कई नेता पहुंचे थे अस्पतालएसएमएस प्रशासन ने सीनियर डॉक्टर्स का बोर्ड गठित किया था, जिसमें न्यूरोसर्जरी के डॉ. पुनीत सक्सेना, डॉ. बी.एल. कुमावत, जनरल मेडिसिन के डॉ. दिनेश खंडेलवाल, कार्डियोलॉजी के डॉ. भारत भूषण, डॉ. दिनेश गौतम और डॉ. हिमांशु महला शामिल थे। स्थिति लगातार गंभीर बनी रही। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई नेताओं ने रविवार को अस्पताल पहुंचकर कुशलक्षेम पूछी थी।
  
कौन थीं देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी? शिक्षिका रहीं इंद्रा देवी की 1974 में वासुदेव देवनानी से शादी हुई थी। दंपती के एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। देवनानी अजमेर उत्तर से विधायक हैं और 2023 से विधानसभा अध्यक्ष हैं।अंतिम संस्कार मंगलवार को अजमेर में किया जाएगा। अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे निवास 28, संत कवरराम कॉलोनी, रामनगर से पुष्कर रोड स्थित ऋषि घाटी श्मशान पहुंचेगी।
सीएम, डिप्टी सीएम सहित कई नेता पहुंचे थे अस्पतालएसएमएस प्रशासन ने सीनियर डॉक्टर्स का बोर्ड गठित किया था, जिसमें न्यूरोसर्जरी के डॉ. पुनीत सक्सेना, डॉ. बी.एल. कुमावत, जनरल मेडिसिन के डॉ. दिनेश खंडेलवाल, कार्डियोलॉजी के डॉ. भारत भूषण, डॉ. दिनेश गौतम और डॉ. हिमांशु महला शामिल थे। स्थिति लगातार गंभीर बनी रही। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई नेताओं ने रविवार को अस्पताल पहुंचकर कुशलक्षेम पूछी थी।
You may also like

रोहित आर्या से बात करने से किया था इनकार, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री दीपक केसरकर से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस

16ˈ साल की उम्र में पिता से लिए 25 हज़ार उधार और बन गए 10 हजार करोड़ के मालिक﹒

डॉक्टरˈ भी कहेंगे वाह! अगर आपने रोजाना डाइट में शामिल कर लिए ये 4 ग्रीन फूड वज़न घटेगा बिजली की रफ्तार से﹒

बेटी ने मजे-मजे में मां को बोला- Bro, फिर मम्मी ने देने चालू किए ऐसे रिप्लाई कि वॉट्सऐप चैट्स हो गई वायरल

नई-नवेलीˈ दुल्हन ने रात के 12 बजे कमरे में बुलाया बॉयफ्रेंड को, फ़िर जो हुआ देख सब रह गए हैरान﹒




