नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में बुधवार की रात सिलाव थाना क्षेत्र के सिंह कॉलनी में एक सनकी युवक ने एक घर में घुसकर मां-बेटी को गोली मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली। उसकी मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई। पुलिस के अनुसार, यह घटना प्रेम-प्रसंग के चलते हुई है। मां-बेटी को मारी गोलीजानकारी के अनुसार, सिलाव थाना क्षेत्र के सिंह कॉलनी में योगेंद्र चंद्रवशी की पत्नी पुटूस देवी (40) और उनकी बेटी पूनम कुमारी (18) की हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला युवक सिलाव थाना क्षेत्र के चंडी माउ गांव का रहने वाला मनीष कुमार (25) था। घटना के बाद एसपी भारत सोनी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस को घटनास्थल से एक पिस्टल और गोली से भरी मैगजीन मिली। देर रात आया था घरस्थानीय लोगों के अनुसार, रात में युवक ने युवती के घर का दरवाजा खटखटाया। महिला ने दरवाजा खोला। युवक ने बिना कुछ कहे महिला को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर बेटी दरवाजे पर आई, तो युवक ने उसे भी गोली मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली। प्रेम प्रसंग में मर्डरपुलिस का कहना है कि यह घटना प्रेम-प्रसंग के चलते हुई। युवती की शादी 28 अप्रैल को होने वाली थी और 22 अप्रैल को तिलक समारोह था। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। एसपी भारत सोनी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में घटना का कारण प्रेम-प्रसंग प्रतीत हो रहा है। थानाध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आरोपी की भी देर रात मौत हो गई। मौके से हथियार और कारतूस बरामद हुआ। युवक हथियार कहां से लाया था, इसकी जांच की जा रही है। शादी से पहले डबल मर्डरपरिजनों का कहना है कि 28 अप्रैल को युवती की बारात आने वाली थी। इससे पहले ही युवक ने युवती और उसकी मां को मार डाला। घर में तिलक समारोह की तैयारी चल रही थी। शादी के गीतों की जगह परिवार में चीख-पुकार मच गई। गुरुवार को मां-बेटी की अर्थियां एक साथ घर से निकलीं। यह देखकर गांव वालों की आंखें नम हो गईं। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है। हर कोई हैरान है कि ऐसा कैसे हो गया। जिस घर में शादी की शहनाई बजने वाली थी, वहां मातम पसर गया है।
You may also like
अलीगढ़ सास-दामाद केस : देवर को मार डालने की थी तैयारी, जेठानी ने हत्या की योजना का लगाया आरोप
Petrol and Diesel Prices Today: Rates Remain Unchanged Amid Global Oil Market Fluctuations
ट्रेड यूनियन का नया फरमान, इस बार केदारनाथ में नहीं चलेगा बाहरी लोगों का कारोबार
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना है; एनसीपी की तरफ से 'या' नाम को लेकर काफी चर्चा है, वहीं शिवसेना की तरफ से…
UPI ट्रांजैक्शन पर नहीं लगेगा GST, वित्त मंत्रालय ने दी साफ जानकारी