वेलिंगटन: इंडियन प्रीमियर लीग की सफलता के बाद दुनिया के हर देश में ऐसी क्रिकेट लीग कराने की होड़ मची हुई है। टी20 लीग से आने वाला पैसा किस तरह किसी देश में क्रिकेट का चेहरा बदल सकता है, IPL इसका बेहतरीन उदाहरण है। अब न्यूजीलैंड में भी IPL जैसे मॉडल वाली लीग के जरिये क्रिकेट क्रांति लाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन यह कोशिश न्यूजीलैंड क्रिकेट यानी ब्लैक कैप्स नहीं बल्कि एक निजी लीग के जरिये हो रही है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस लीग को मान्यता नहीं दी है, लेकिन इसके साथ न्यूजीलैंड के पुराने दिग्गज क्रिकेटर जुड़े हुए हैं। सबसे बड़ा चौंकाने वाला दावा न्यूजीलैंड मीडिया में अब किया गया है, जिसमें कहा गया है कि इस लीग का आयोजन भारतीय पैसे की मदद से किया जा रहा है और इसके जरिये देश में क्रिकेट की सत्ता पर कंट्रोल करने की प्लानिंग है। हालांकि इस दावे को लेकर अभी तक न तो न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कुछ कहा है और न ही उन क्रिकेटरों ने कोई बयान दिया है, जिनका नाम मीडिया में इस लीग के आयोजन के साथ जोड़ा गया है।
जनवरी में आयोजन कराने की है तैयारी NZT20 के नाम से फ्रेंचाइडी-बेस्ड रिबैल क्रिकेट लीग का आयोजन हर साल जनवरी में कराने की योजना बनाई जा रही है। न्यूजीलैंड के मीडिया आउटलेट Stuff की रिपोर्ट के मुताबिक, इस आयोजन को कराने वाली कंपनी बनाने के लिए कंपनी रजिस्ट्रार के यहां एनजेड20 होल्डिंग्स लिमिटेड, एनजेड20 आईपी लिमिटेड और एनजेड20 जनरल पार्टनर लिमिटेड नाम रिजर्व कराए गए हैं, लेकिन अब तक इनके बारे में कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। एक सीनियर सोर्स के मुताबिक, यह लीग न्यूजीलैंड क्रिकेट के सबसे अहम रेवेन्यू सिस्टम को भी प्रभावित करेगा, क्योंकि उनका स्काई स्पोर्ट्स के साथ बड़ा अनुबंध है।
बड़े नाम जुड़े होने का है दावारिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि नई लीग के साथ कई बड़े नाम जुड़े हुए हैं, जिनमें न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग, पूर्व कप्तान डेनियल वेटोरी, ज्यौफ अलॉट शामिल हैं। इसके अलावा मशहूर स्पोर्ट्स लॉयर डेविड हॉमैन समेत क्रिकेट बोर्डरूम के कई बड़े नाम भी इस लीग से जुड़े होने का दावा है। ऐसे में एक सीनियर सोर्स के मुताबिक, इस लीग का प्रस्ताव न्यूजीलैंड क्रिकेट को बड़े पैमाने पर हिलाने की क्षमता रखता है।
अभी से बंट गई है न्यूजीलैंड क्रिकेटरिपोर्ट में दावा किया गया है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट को इस लीग के आयोजन के प्लान की जानकारी सितंबर में मिली थी। क्रिकेट बोर्ड ने सलाहकार कंपनी डेलॉएट को देश में 20-20 क्रिकेट के भविष्य को लेकर 4 अहम विकल्प का विश्लेषण करने के लिए कहा था। इससे पहले ही न्यूजीलैंड क्रिकेट में इस निजी टी20 लीग के आयोजन पर दो फाड़ जैसी स्थिति बन गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, छह अहम राज्यों के क्रिकेट संघों और प्लेयर्स एसोसिएशंस ने इन सलाहकारों का सहयोग करने से इंकार कर दिया है। इसके उलट छह एसोशिएसन ऑकलैंड, वेलिंगटन, कैंटरबरी, ओटागो, नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्टस और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने अलग से नए आयोजन वाले प्रस्ताव को समर्थन दिया है। वेलिंगटन क्रिकेट के अध्यक्ष डेविज हॉमैन ने कहा कि हम कुछ मुद्दों पर लड़ रहे हैं, जिन्हें अभी गोपनीय रखने की जरूरत है, लेकिन कुछ लोगों की टीम हल तलाश रही है।
जनवरी में आयोजन कराने की है तैयारी NZT20 के नाम से फ्रेंचाइडी-बेस्ड रिबैल क्रिकेट लीग का आयोजन हर साल जनवरी में कराने की योजना बनाई जा रही है। न्यूजीलैंड के मीडिया आउटलेट Stuff की रिपोर्ट के मुताबिक, इस आयोजन को कराने वाली कंपनी बनाने के लिए कंपनी रजिस्ट्रार के यहां एनजेड20 होल्डिंग्स लिमिटेड, एनजेड20 आईपी लिमिटेड और एनजेड20 जनरल पार्टनर लिमिटेड नाम रिजर्व कराए गए हैं, लेकिन अब तक इनके बारे में कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। एक सीनियर सोर्स के मुताबिक, यह लीग न्यूजीलैंड क्रिकेट के सबसे अहम रेवेन्यू सिस्टम को भी प्रभावित करेगा, क्योंकि उनका स्काई स्पोर्ट्स के साथ बड़ा अनुबंध है।
बड़े नाम जुड़े होने का है दावारिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि नई लीग के साथ कई बड़े नाम जुड़े हुए हैं, जिनमें न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग, पूर्व कप्तान डेनियल वेटोरी, ज्यौफ अलॉट शामिल हैं। इसके अलावा मशहूर स्पोर्ट्स लॉयर डेविड हॉमैन समेत क्रिकेट बोर्डरूम के कई बड़े नाम भी इस लीग से जुड़े होने का दावा है। ऐसे में एक सीनियर सोर्स के मुताबिक, इस लीग का प्रस्ताव न्यूजीलैंड क्रिकेट को बड़े पैमाने पर हिलाने की क्षमता रखता है।
अभी से बंट गई है न्यूजीलैंड क्रिकेटरिपोर्ट में दावा किया गया है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट को इस लीग के आयोजन के प्लान की जानकारी सितंबर में मिली थी। क्रिकेट बोर्ड ने सलाहकार कंपनी डेलॉएट को देश में 20-20 क्रिकेट के भविष्य को लेकर 4 अहम विकल्प का विश्लेषण करने के लिए कहा था। इससे पहले ही न्यूजीलैंड क्रिकेट में इस निजी टी20 लीग के आयोजन पर दो फाड़ जैसी स्थिति बन गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, छह अहम राज्यों के क्रिकेट संघों और प्लेयर्स एसोसिएशंस ने इन सलाहकारों का सहयोग करने से इंकार कर दिया है। इसके उलट छह एसोशिएसन ऑकलैंड, वेलिंगटन, कैंटरबरी, ओटागो, नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्टस और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स ने अलग से नए आयोजन वाले प्रस्ताव को समर्थन दिया है। वेलिंगटन क्रिकेट के अध्यक्ष डेविज हॉमैन ने कहा कि हम कुछ मुद्दों पर लड़ रहे हैं, जिन्हें अभी गोपनीय रखने की जरूरत है, लेकिन कुछ लोगों की टीम हल तलाश रही है।
You may also like

छत्तीसगढ़ में उदंती एरिया कमेटी के 37 लाख रुपये के इनामी 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

संवेदनशील लोग हृदय से नारायण बन सकते हैं: डॉ. मोहन भागवत

सीबीआई ने सीसीएल के एचआर मैनेजर को 50 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

गौरी जी. किशन का वजन पर सवाल: एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब, फैंस का समर्थन!

नमक दुश्मन नहीं, कहीं आप पर भी तो नहीं मंडरा रहा कम सोडियम का खतरा




