Next Story
Newszop

भोपाल की अवैध कॉलोनियों में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, करोड़ों का कीमती जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त, पुलिस बल रहा मौजूद

Send Push
भोपालः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर बुलडोजर एक्शन तेज हो गया है। शहर में करोड़ों रुपये कीमती जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है। यहां पर सरकारी जमीन में एक कॉलेज ने अतिक्रमण करके निर्माण कार्य कर लिया था। वहीं अन्य लोगों के अतिक्रमण भी हटाए गए हैं। यह कार्रवाई राजस्व विभाग, पुलिस, नगर निगम एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा की गई है।प्रशासन को तहसील हुजूर क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों और शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। यहां पर मिलेनियम कॉलेज ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया था। ग्राम छावनी पठार में 3 एकड़ बेशकीमती शासकीय भूमि पर कॉलेज ने कब्जा कर लिया गया था। प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया। अवैध कॉलोनियों पर गरजा बुलडोजरइसके अलावा ग्रीनवुड फार्म नामक अवैध कॉलोनी के निर्माण कार्य को भी ध्वस्त किया गया है। एक अन्य कार्रवाई के तहत मयूरी गार्डन (बरखेड़ा नाथू) और रॉयल रिसोर्ट में हो रहे अवैध निर्माणों को भी ध्वस्त कर दिया गया। राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम कोड़िया में 5 एकड़ शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। इस कार्रवाई के लिए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया था। जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध कॉलोनियों और शासकीय भूमि पर कब्जा करने जैसे गैरकानूनी कार्य किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऐसे सभी अतिक्रमणों के विरुद्ध कठोर और निरंतर कार्रवाई की जाएगी।
Loving Newspoint? Download the app now