Next Story
Newszop

'इजरायल छोड़कर सभी'... यूनुस सरकार ने पासपोर्ट में किया बदलाव, यहूदी देश नहीं जा सकेंगे बांग्लादेशी

Send Push
ढाका: बांग्लादेश ने अपने नागरिकों के इजरायल की यात्रा करने पर रोक लगा दी है। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने इसके लिए पासपोर्ट में बदलाव किया है। सरकार ने पासपोर्ट में 'इजरायल को छोड़कर' का क्लॉज फिर से जोड़ दिया है। इसका मतलब है कि ये पासपोर्ट इजरायल की यात्रा के लिए वैध नहीं है। ऐसे में बांग्लादेशी पासपोर्ट धारक अब इजरायल की यात्रा नहीं कर सकेंगे। यूनुस सरकार के इस फैसले की वजह बांग्लादेश में बीते कुछ समय से हो रहे इजरायल विरोधी उग्र प्रदर्शनों को माना जा रहा है।बांग्लादेश में इजरायल की यात्रा पर रोक नई नहीं है। इसे पहले भी लागू किया गया था लेकिन शेख हसीना ने प्रधानमंत्री रहते हुए 2021 में पासपोर्ट से इस क्लॉज को हटा दिया था। करीब चार साल बाद फिर से इस रोक को लागू कर दिया गया है। इसके लिए बांग्लादेश के गृह मंत्रालय ने पासपोर्ट और आव्रजन विभाग को निर्देश जारी कर बदलाव करने को कहा है। गृह मंत्रालय से जारी हुआ आदेशबांग्लादेश की गृह मंत्रालय के सुरक्षा सेवा प्रभाग की उप सचिव नीलिमा अफरोज ने बताया है कि उनकी ओर से 7 अप्रैल को पासपोर्ट विभाग को पत्र जारी किया है। इस पत्र में पासपोर्ट पर 'यह पासपोर्ट दुनिया के सभी देशों के लिए मान्य है, सिवाय इजरायल के' वाक्य फिर से लिखने के लिए कहा गया है। ये वाक्य 2021 से पहले भी पासपोर्ट पर होता था। बांग्लादेश सरकार की ओर से यह जानकारी ढाका में हजारों लोगों के इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद दी गई है। ढाका में बीते कुछ दिनों में दक्षिणपंथी गुटों और राजनीतिक दलों ने इजरायल के खिलाफ आक्रामक रुख दिखाया है। कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं और इजरायली उत्पाद रखने वालो स्टोर्स पर हमले भी किए गए हैं। गाजा पर बांग्लादेश में गुस्सागाजा पट्टी में अक्टूबर, 2023 से लड़ाई चल रही है। इजरायली हमलों से गाजा में 50,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। गाजा में आम शहरियों की मौत के विरोध में दुनिया के कई हिस्सों में प्रदर्शन देखने को मिले हैं। बांग्लादेश में हालिया समय में ऐसे प्रदर्शनों में तेजी आई है। हाल ही में ढाका में इजरायल के विरोध में दो बड़े प्रदर्शन हुए हैं। शनिवार को ढाका यूनिवर्सिटी क्षेत्र के सोहरावर्दी पार्क में करीब एक लाख लोगों की भीड़ जुटी, इसने मोहम्मद यूनुस की चिंता को बढ़ाया है।
Loving Newspoint? Download the app now