IIT के बाद हमने लोगों को बैंक में नौकरी करते देखा है। राइटर बनते देखा है। कॉमेडियन बनते देखा है। स्टार्टअप बिजनस शुरू करते देखा है। लेकिन क्या किसी ने IIT करके आर्मी जॉइन किया है? कार्तिक शर्मा से उसके पिता ने यही सवाल किया। यह भी कहा कि यदि उसे सेना में भर्ती होना है, तो वर्दी और परिवार में से किसी एक को चुनना होगा। 'एस्पिरेंट्स', 'कोटा फैक्ट्री', 'पंचायत' और 'गुल्लक' जैसी दमदार वेब सीरीज के मेकर्स TVF अब अपनी एक नई सीरीज 'सेना' लेकर आ रहे हैं। इसका ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है। साथ ही OTT पर रिलीज की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है।
सेना पर हम सभी को गुमान है। देश के प्रहरियों के दल में भर्ती होना सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन है। यह सोच है 'सेना- गार्डियंस ऑफ द नेशन' के लीड कैरेक्टर कार्तिक शर्मा की है। कार्तिक ने IIT करने के बाद सेना में भर्ती होने का फैसला किया है। पिता और परिवार से बगावत की है। लेकिन जब वह ट्रेनिंग के लिए पहुंचता है, तो कहीं ना कहीं उसका एक भ्रम भी टूटता है। कार्तिक को लगता है कि IIT की परीक्षा सबसे मुश्किल है, पर फिर उसे समझ आता है NDA में अफसर बनना उससे कहीं ज्यादा।
'सेना- गार्डियंस ऑफ द नेशन' की कहानी
करीब 2 मिनट के ट्रेलर में 'सेना - गार्डियंस ऑफ द नेशन' की पहली झलक हमें साहस, बलिदान और अनकहे बंधनों की एक प्रेरक कहानी लगती है। यह उन लोगों के जीवन की एक सशक्त झलक पेश करती है, जो कर्तव्य और जिम्मेदारियों को सबसे ऊपर रखते हैं। TVF की यह पहली एक्शन जॉनर सीरीज है, जिसके केंद्र में कार्तिक शर्मा का जीवन की है। वह IIT के बाद कैलिफोर्निया में एक शानदार नौकरी वाला करियर छोड़ सैनिक की वर्दी पहनने के लिए निकल पड़ता है।
'सेना- गार्डियंस ऑफ द नेशन' का ट्रेलर
सेना में भर्ती होने और कठिन ट्रेनिंग के बाद कार्तिक खुद को कश्मीर के तनावपूर्ण और अप्रत्याशित इलाके में तैनात पाता है। जब उसे आतंकवादी पकड़ लेते हैं, तो एक मिशन के रूप में शुरू हुआ यह सफर अस्तित्व, विश्वास और सुलह की परीक्षा में बदल जाता है। जैसे-जैसे समय बीतता है, दांव बढ़ता जाता है। कार्तिक को न सिर्फ अपने अपहरणकर्ताओं से, बल्कि अपने और पिता के बीच पैदा हुई भावनात्मक दूरी से भी लड़ना होगा। यह सीरीज़ अतीत और वर्तमान के बीच घूमती है, जिसमें कार्तिक की कठिन एसएसबी यात्रा, उसके पिता के साथ उसके बिगड़े रिश्ते और दुश्मन की सीमाओं के पीछे साहस की अंतिम परीक्षा दिखाई गई है।
'सेना- गार्डियंस ऑफ द नेशन' की कास्ट
इस वेब सीरीज का डायरेक्शन अभिनव आनंद ने किया है। आनंदेश्वर द्विवेदी ने इसकी कहानी लिखी है। 'सेना- गार्डियंस ऑफ द नेशन' की कास्ट में विक्रम सिंह चौहान के साथ यशपाल शर्मा, शर्ली सेतिया, आनंदेश्वर द्विवेदी, राहुल तिवारी, विजय विक्रम सिंह, अनुपम भट्टाचार्य, नीलू डोगरा और फुंचो भी हैं।
शो में वास्तविक सेना के दिग्गज भी शामिल हैं, जिनमें पूर्व जासूस, स्नाइपर और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड कमांडो, लकी बिष्ट हैं। इसके अलावा, कर्नल राजीव भरवान (उर्फ मम्मा सर), लेफ्टिनेंट कर्नल कौशलेंद्र सिंह, एसएम। लेफ्टिनेंट कर्नल पैशाल मनोचा, कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र, सेना मेडल (वीरता) प्राप्त कर्नल आरके शर्मा, और विंग कमांडर उर्वशी रोहिल्ला, भारतीय वायु सेना भी शामिल हैं।
'सेना - गार्डियंस ऑफ द नेशन' OTT रिलीज
'सेना - गार्डियंस ऑफ द नेशन' वेब सीरीज में कुल 5 एपिसोड हैं। यह सीरीज 13 अगस्त 2025 को OTT पर रिलीज हो रही है। आप इसे एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon MX Player पर मुफ्त में देख सकते हैं।
सेना पर हम सभी को गुमान है। देश के प्रहरियों के दल में भर्ती होना सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन है। यह सोच है 'सेना- गार्डियंस ऑफ द नेशन' के लीड कैरेक्टर कार्तिक शर्मा की है। कार्तिक ने IIT करने के बाद सेना में भर्ती होने का फैसला किया है। पिता और परिवार से बगावत की है। लेकिन जब वह ट्रेनिंग के लिए पहुंचता है, तो कहीं ना कहीं उसका एक भ्रम भी टूटता है। कार्तिक को लगता है कि IIT की परीक्षा सबसे मुश्किल है, पर फिर उसे समझ आता है NDA में अफसर बनना उससे कहीं ज्यादा।
'सेना- गार्डियंस ऑफ द नेशन' की कहानी
करीब 2 मिनट के ट्रेलर में 'सेना - गार्डियंस ऑफ द नेशन' की पहली झलक हमें साहस, बलिदान और अनकहे बंधनों की एक प्रेरक कहानी लगती है। यह उन लोगों के जीवन की एक सशक्त झलक पेश करती है, जो कर्तव्य और जिम्मेदारियों को सबसे ऊपर रखते हैं। TVF की यह पहली एक्शन जॉनर सीरीज है, जिसके केंद्र में कार्तिक शर्मा का जीवन की है। वह IIT के बाद कैलिफोर्निया में एक शानदार नौकरी वाला करियर छोड़ सैनिक की वर्दी पहनने के लिए निकल पड़ता है।
'सेना- गार्डियंस ऑफ द नेशन' का ट्रेलर
सेना में भर्ती होने और कठिन ट्रेनिंग के बाद कार्तिक खुद को कश्मीर के तनावपूर्ण और अप्रत्याशित इलाके में तैनात पाता है। जब उसे आतंकवादी पकड़ लेते हैं, तो एक मिशन के रूप में शुरू हुआ यह सफर अस्तित्व, विश्वास और सुलह की परीक्षा में बदल जाता है। जैसे-जैसे समय बीतता है, दांव बढ़ता जाता है। कार्तिक को न सिर्फ अपने अपहरणकर्ताओं से, बल्कि अपने और पिता के बीच पैदा हुई भावनात्मक दूरी से भी लड़ना होगा। यह सीरीज़ अतीत और वर्तमान के बीच घूमती है, जिसमें कार्तिक की कठिन एसएसबी यात्रा, उसके पिता के साथ उसके बिगड़े रिश्ते और दुश्मन की सीमाओं के पीछे साहस की अंतिम परीक्षा दिखाई गई है।
'सेना- गार्डियंस ऑफ द नेशन' की कास्ट
इस वेब सीरीज का डायरेक्शन अभिनव आनंद ने किया है। आनंदेश्वर द्विवेदी ने इसकी कहानी लिखी है। 'सेना- गार्डियंस ऑफ द नेशन' की कास्ट में विक्रम सिंह चौहान के साथ यशपाल शर्मा, शर्ली सेतिया, आनंदेश्वर द्विवेदी, राहुल तिवारी, विजय विक्रम सिंह, अनुपम भट्टाचार्य, नीलू डोगरा और फुंचो भी हैं।
शो में वास्तविक सेना के दिग्गज भी शामिल हैं, जिनमें पूर्व जासूस, स्नाइपर और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड कमांडो, लकी बिष्ट हैं। इसके अलावा, कर्नल राजीव भरवान (उर्फ मम्मा सर), लेफ्टिनेंट कर्नल कौशलेंद्र सिंह, एसएम। लेफ्टिनेंट कर्नल पैशाल मनोचा, कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र, सेना मेडल (वीरता) प्राप्त कर्नल आरके शर्मा, और विंग कमांडर उर्वशी रोहिल्ला, भारतीय वायु सेना भी शामिल हैं।
'सेना - गार्डियंस ऑफ द नेशन' OTT रिलीज
'सेना - गार्डियंस ऑफ द नेशन' वेब सीरीज में कुल 5 एपिसोड हैं। यह सीरीज 13 अगस्त 2025 को OTT पर रिलीज हो रही है। आप इसे एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon MX Player पर मुफ्त में देख सकते हैं।
You may also like
सोनू वालिया ने खोला राज, पहले मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट में मिली थी इतनी फीस
सिंगापुर में रजनीकांत का जादू, फर्म ने वर्कर्स को 'कुली' देखने के लिए दिया पेड हॉलिडे
विदुर की वो गलती जिसकी वजह से हुआˈ महाभारत पितामह भीष्म ने कई बार टोका दुर्योधन चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता
ग्रेटर नोएडा में उ.प्र. इंडस्ट्रियल ट्रेड शो के तृतीय संस्करण का आयोजन 25 सितंबर से
हिसार : हांसी में नकली घी फैक्ट्री से लिये गए 15 सैंपल फेल, आराेपियाें पर होगी कार्रवाई