Next Story
Newszop

Gwalior: खौफ में पति, बीवी के सितम से त्रस्त 'बेचारे' थाने जाकर सुना रहे अपनी रामकहानी

Send Push
ग्वालियर: मेरठ में हुए सौरभ शर्मा कांड के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी पत्नी से प्रताड़ित पतियों के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें पतियों का आरोप है कि उनकी पत्नियों द्वारा उन्हें और उनके परिवारजनों को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसके लिए वे पुलिस के पास न्याय की गुहार लेकर पहुंच रहे हैं। इन मामलों को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें जांच की जा रही है। अचानक से बढ़ गए हैं ऐसे मामलेपतियों द्वारा पत्नियों को प्रताड़ित करने के मामले तो अक्सर सामने आते रहते हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों में पत्नियों द्वारा पति और उसके परिवार को प्रताड़ित करने के मामले में खासी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। अब पुरुष भी अपने साथ हो रहे अत्याचारों की शिकायत लेकर खुलकर सामने आ रहे हैं और पुलिस व न्यायालय की शरण में मदद की गुहार लगा रहे हैं। ग्वालियर में भी कुछ ऐसे ही ताज़ा मामले सामने आए हैं, जिनमें पत्नियों से प्रताड़ित पति अपने साथ कई साक्ष्य लेकर कानून के दरवाजे पर पहुंचे हैं। केस 1: बद्तमीजी करती है पत्नीहाल ही में शहर में रहने वाले विशाल बत्रा अपनी मां के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे और अपनी पत्नी और उनके घरवालों पर गंभीर आरोप लगाए। विशाल का कहना था कि पत्नी आए दिन हमारे साथ बदतमीजी करती है। मेरी मां को वृद्धा आश्रम छोड़ने के लिए कहती है। हाल ही में पत्नी, उसके पिता और भाई के द्वारा उनकी मां और खुद उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की गई, जिसके सीसीटीवी फुटेज भी वे अपने साथ लेकर आए थे। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। केस 2: पत्नी का अवैध संबंध हाल ही में झांसी रोड थाना निवासी एक युवक ने थाने एसपी कार्यालय में पहुंचकर शिकायत की थी कि उसकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ अफेयर है। वह आए दिन उससे मिलने के लिए झूठ बोलकर जाती है। जब पति ने उसका झूठ पकड़ा तो जिस व्यक्ति के साथ वह कार से जा रही थी, उसने पति को ही कार से कुचल दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें भी आईं। इस घटना के भी सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। केस 3: धमकी देती है पत्नीताजा मामला ग्वालियर के सुल्तान खान का है। जिनका आरोप है कि उनकी शादी के कुछ समय बाद से ही पत्नी ने उनके साथ रहना बंद कर दिया और किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग में है। और वह व्यक्ति लगातार पत्नी को छोड़ने के लिए उन्हें धमकियां दे रहा है। उनके ससुराल वाले भी पत्नी का ही साथ दे रहे हैं। सुलतान की मांग है कि मैं पत्नी को साथ रखना चाहता हूं। अगर पत्नी को तलाक चाहिए तो उसे मुझे 10 लाख रुपए देने होंगे। केस 4: अफेयर्स के चक्कर में बच्चे छोड़ मायके में है पत्नीजिले के डबरा निवासी एक युवक निखिल जोशी ने जनसुनवाई में आकर पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है कि उसकी पत्नी का कई लड़कों के साथ अफेयर है। उसकी पीठ पीछे वह उनके संपर्क में भी रहती है। उसके बच्चे भी हैं, जिन्हें छोड़कर वह अपने मायके में बैठी है। मैं ड्राइवर हूं और ज्यादातर समय घर से बाहर रहता हूं। निखिल ने बताया कि उसकी पत्नी से बात चल रही है और वह अपनी पत्नी को रखने के लिए भी तैयार है ताकि उसका घर बस जाए। लेकिन पत्नी ने झूठे केस लगाकर उसके खिलाफ एफआईआर कर दी है। निखिल ने पत्नी द्वारा अन्य व्यक्तियों से निजी बातचीत की डिटेल भी अधिकारियों को दिखाई, जिस पर अधिकारियों ने जांच की बात कही है। कई मामलों में होती है काउंसलिंग महिला थाना डीएसपी किरण अहिरवार का कहना है कि इस तरह के कुछ आवेदन सामने आए हैं, जिन पर जांच की जा रही है। इस तरह के मामलों में काउंसलिंग करवाकर पति पत्नी के बीच बातचीत करवाई जाती है। कई बार सहमति नहीं भी बनती है तो मामलों में अग्रिम करवाई की जाती है। वर्तमान परिदृश्य में कई ऐसे मामले आ रहे हैं, जिनमें छोटी बातों में हुआ विवाद बड़ा रूप ले लेता है। ये बातें हैं झगड़े की प्रमुख वजहसोशल मीडिया या मोबाइल की लत के चलते आपस में समय न देना या संयुक्त परिवार में न रह पाना या एक दूसरे की बात ना मानना आदि कई ऐसी वजह हैं, जिनसे नौबत थाने तक पहुंच जाती है। आईजी सक्सेना ने बताई ये वजहइस तरह के मामलों को लेकर आईजी अरविंद सक्सेना ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्तमान में इस तरह के विवादों का एक बड़ा कारण ये है कि जेंडर इक्वलिटी के चलते अब महिलाएं और पुरुष दोनों ही खुलकर अपने विचारों की अभिव्यक्ति कर सकते हैं, जिसके चलते कई बार दोनों के बीच डिफरेंसेस भी आ जाते हैं। कई बार महिलाओं की तरफ तो कभी पुरुषों की तरफ से विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं भी दी जाती हैं। यदि किसी प्रकार के वैचारिक मतभेद हैं तो लीगल तरीके से निर्णय ले सकते हैं। लेकिन एक दूसरे पर इस तरह के लांछन न लगाएं जो कि वास्तविकता से हटकर हों।
Loving Newspoint? Download the app now