Next Story
Newszop

आज का मौसम 1 सितंबर 2025: दिल्ली-NCR में आज भारी बारिश का अलर्ट, यूपी-बिहार में भी जमकर बरसेंगे बदरा... वेदर अपडेट

Send Push
आज का मौसम 1 सितंबर 2025, नई दिल्ली: देशभर में मॉनसून की बारिश का क्रम जारी है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों के लोगों के लिए तो बारिश कहर बनकर सामने आ रही है। इतना ही नहीं बारिश ने बिहार और यूपी के निचले इलाके में रहने वाले लोगों के जनजीवन को भी अस्त-व्यस्त कर दिया है। इन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं।



दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसमदिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राजधानी के पूर्वी भाग, दक्षिण-पूर्वी हिस्से और मध्य दिल्ली के अलावा शाहदरा में भी आज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने एनसीआर के कुछ इलाकों में भी बरसता का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यहां मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।



यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?उत्तर प्रदेश में आज (1 सितंबर) मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यूपी के मथुरा, हमीरपुर, ललितपुर, आगरा, अलीगढ़, बिजनौर, मेरठ, मैनपुरी, इटावा, पीलीभीत, मोरादाबाद, फिरोजाबाद, महोबा, जालौन, झांसी में भारी बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि इस समय बलिया, बहराइच, बदायूं, चंदौली, फर्रुखाबाद, गोंडा, गाजीपुर, हरदोई, कानपुर नगर, कासगंज, लखीमपुर खीरी, मेरठ, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, शाहजहांपुर, उन्नाव और वाराणसी बाढ़ प्रभावित इलाकों में शामिल हैं।



बिहार में आज कैसा रहेगा मौसमबिहार में आज (1 सितंबर) से फिर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक दरभंगा, किशनगंज, सीतामढ़ी, अररिया, मधुबनी और सुपौल में लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। वहीं, दक्षिण बिहार के नवादा, गया, जमुई और औरंगाबाद जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है। वहीं, भोजपुर, खगड़िया, बेगूसराय और भागलपुर में बाढ़ ने लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है।



आज आपके शहर में कितना रहेगा तापमान?

उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसमउत्तराखंड में 1 सितंबर को फिर से मसूलाधाप बारिश की चेतावनी जारी की गई है। देहरादून,चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, रुद्रप्रयाग,पौड़ी गढ़वाल,हरिद्वार में मूसलाधार बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है। इस दौरान लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की गई है।



मध्य प्रदेश में आज मौसम कैसा रहेगामध्य प्रदेश में आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सिहोर, देवास, खरगोन, उज्जैन, बुरहानपुर, बेतुल, छिंदवाड़ा, हरदा, बालाघाट, सिवनी, खंडवा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है।

Loving Newspoint? Download the app now