अगली ख़बर
Newszop

Opinion: ओछापन, घटिया... 54 दिनों में खुल गई अमल मलिक की कलई, इस बार 'चुड़ैल' नहीं, BB 19 की 'रानी' दिखीं फरहाना!

Send Push
'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में इस सीजन का सबसे धमाकेदार और ये कह लें कि अजीब मोड़ देखने को मिला। कैप्टेंसी टास्क के दौरान, फरहाना भट्ट ने कैप्टेंसी की दावेदार के रूप में अपनी जगह पक्की करने के लिए नीलम गिरी को उनके माता-पिता से मिले लेटर को फाड़ दिया। उनका यह कदम घरवालों को बिल्कुल पसंद नहीं आया, खासकर अमल मलिक को, जो इस घटना के दौरान पूरी तरह से अपना आपा खो बैठे। दरअसल, अमल मलिक जो बात-बात पर अपने घर-परिवार की बातें करते रहते हैं, उन सबकी पोल वो खुद ही खोल रहे हैं। डब्बू मलिक को अपने जिस बेटे पर इतना गर्व है वो बिग बॉस में आकर सबपर पानी फेर रहा है।



टास्क के बाद अमल, फरहाना के पास गए जब वह खाना खा रही थीं और गुस्से में उनकी प्लेट छीन ली और खाना फेंक दिया। उन्होंने एक कदम और आगे बढ़कर लिविंग एरिया में प्लेट तोड़ दी, जिससे सभी हैरान रह गए। उनका आक्रामक व्यवहार जल्द ही एपिसोड का सेंटर बन गया, जिसकी वजह से कंटेस्टेंट्स और दर्शकों, दोनों ने ऑनलाइन उनकी खूब आलोचना की। लेकिन मुद्दे की बात अब करते हैं कि ये सब शुरू कहां से हुआ!







गुरुवार के एपिसोड का पोस्‍टमार्टमदरअसल, 'बिग बॉस 19' के घर में कैप्टेंसी टास्क चल रहा था जिसमें दावेदार बनने के लिए फरहाना को नीलम के घर से आया लेटर फाड़ना था और उन्होंने ऐसा करके दावेदारी तो हासिल कर ली लेकिन घरवालों के गुस्से से नहीं बच सकीं। एक भी इंसान उनके फेवर में नहीं था और सब उन्हें सुनाए जा रहे थे। फरहाना को हमेशा की तरह कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। लेकिन इन सबमें मुझे अब तक के सफर में फरहाना सबसे अच्छी दिखी हैं। कल के एपिसोड में वो चुडै़ल नहीं बल्कि रानी की तरह दिखीं।



पैसों और बाप के नाम का घमंड हैपैसों और पॉपुलैरिटी की अकड़ है अमल मलिक में, अवेज दरबार, गौरव खन्‍ना, सबके लिए कुछ न कुछ शुरू से बोला है कि काम दिया सबको, काम किया सबने इसके साथ। वहीं रिश्तों की बात करें तो इसमें भी वो खोटे निकले। जीशान को धोखा दिया, जिसने उन्हें संभाला। बदमिजाजी ऐसी भरी है कि सलमान के संभाले नहीं संभल रहा। अमल मलिक ने खुद इतने दिनों में अपने कैरेक्टर से लेकर अपने अहंकार और पर्सनैलिटी के हर रंग को दिखा दिया है।



खुद का अहंकार ही ले डूबा, जो था वो भी गयाजबकि ग्रैंड प्रीमियर में अमल ने खुद कहा था कि उनके अहंकार ने उन्‍हें तबाह किया, तब बताया था कि परिवार से रिश्‍ता तोड़ने और डिप्रेशन की बात इसलिए कही क्‍योंकि कम उम्र में ज्यादा पैसा आ गया, काम चल पड़ा, फेम मिला। यह सब उसके सिर चढ़ गया और इसलिए वह 'बिग बॉस' में आए हैं, ताकि खुद पर काम कर सकें, दुनिया को बता सकें कि अमल मलिक असल में कैसा है। लेकिन जैसी हरकतें, बदतमीजी वो करते हैं, उससे तो यही लग रहा है कि वह अपनी भद और पिटवा रहे हैं। सोते रहते हैं, गालियां देते हैं, बुली करते हैं, मह‍िलाओं की कोई इज्‍जत नहीं।





'सॉरी मैन' बने हुए हैं, एक पैसे की कद्र नहींअब तक ये था कि शो में जीशान कादरी थे, तो वह अमल को समझाते थे। लेकिन शहबाज के आने के बाद वह जीशान से भी दूर हो गए। जिस जीशान को बड़ा भाई कहते थे, उन्‍हीं के पीठ पीछे खंजर घोंपने का काम किया। कुल मिलाकर, ना तो अमल अच्‍छे इंसान दिख रहे हैं और ना ही अच्‍छे प्‍लेयर, जिसे ना अपने रिश्‍तों की कद्र है, ना दूसरों के रिश्‍ते की, जहां वो दूसरे की 'मां' तक को बी ग्रेड कह देता है। ऊपर से सौ चूहे खा के हज वाला तरीका। हर ब्‍लंडर के बाद अगले दिन 'सॉरी' बोलकर, अमल को लगता है कि वह गंगा नहा आए हैं।



फरहाना भट्ट पहली बार चुड़ैल नहीं, रानी दिखीं'बिग बॉस 19' को पूरे 54 दिन हो चुके हैं और मुझे पर्सनली फरहाना भट्ट कंटेस्टेंट के तौर पर कभी अच्छी ही नहीं लगीं। वो अपना मुंह खोलती हैं तो केवल घटियापन ही निकलता है लेकिन कल के कैप्टेंसी टास्क में फरहाना ने दिल जीत लिया। पहले तो उन्होंने गेम को ऊपर रखते हुए नीलम की चिट्ठी फाड़ दी जो कहीं से गलत नहीं था। उसके बाद जब घरवाले उनके ऊपर चढ़ रहे थे तब भी शांत थीं। लेकिन अमल मलिक ने दोबारा जो ओछापन किया है, क्या फिर से उन्हें नजरअंदाज किया जाएगा?







फरहाना के साथ अमल मलिक की बदतमीजीअमल मलिक ने फरहाना पर अपना गुस्सा निकालने के लिए उनकी खाने की प्लेट उनके आगे से हटा दी, इतना ही नहीं, उन्होंने प्लेट को फेंककर तोड़ भी दिया। तब भी फरहाना शांत रहीं। अमल ने लड़ाई में उनकी मां तक को घसीटा और कहा कि वो और उनकी मां दोनों बी ग्रेड हैं। यहां तक कि फरहाना को उन्होंने ये तक कह दिया कि उन्हें सी-ग्रेड फिल्में भी नहीं मिलेंगी। अमल मलिक का घटियापन यहीं नहीं रुका, उन्होंने एक बार फिर से शो के मेकर्स और सलमान खान को बीच में घसीटा है और खुलेआम धमकी भी दी कि देखते हैं कौन आकर क्या कर लेता है।



अमल मलिक के पिता को बेटे के घटियापन पर गर्व!अमल मलिक ने साफ तौर पर कहा कि सलमान खान आ जाए या शो के मेकर्स, कोई साला कुछ नहीं कर सकता। सुनने में आ रहा है कि अमल के पिता डब्बू मलिक ने वीकेंड के वार पर आकर कहा है कि उन्हें अपने बेटे पर बहुत गर्व है। तो इसका क्या मतलब समझें हम! अमल को जो मिला है वो घर से ही मिला है। बेटे को एक बार भी आगाह न करते हुए डब्बू मलिक ने गर्व की बात बोली है। समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें बेटे की गाली पर गर्व है या घटिया भाषा पर या फिर हर हफ्ते मेकर्स की बेइज्जती करने पर।







क्या वीकेंड का वार पर चुप रहेंगे भाईजान?वीकेंड का वार पर देखना ये है कि क्या सलमान खान इस बार भी चुप रह जाएंगे या फिर कायदे से अपने तरीके से अमल मलिक को जवाब देंगे। क्योंकि अमल हर हफ्ते यही काम करते हैं और सलमान उन्हें समझा-बुझाकर चल देते हैं। इस बार भी क्या वो यही करेंगे या खुद के लिए भाईजान स्टैंड ले पाएंगे!



लेख में लिखीं बातें लेखक के निजी विचार हैं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें