नई दिल्ली: वक्फ संशोधन कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा ने विकराल रूप ले लिया है। सोशल मीडिया पर हिंसा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें भीड़ पुलिसवालों पर पत्थर बरसाते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का है। हालांकि जब सजग ने इसकी जांच की तो पता चला कि वायरल वीडियो नेपाल का है। क्या है यूजर्स का दावा?एक्स पर @Anil000789 नाम के यूजर ने पुलिस पर पत्थर बरसाते हुई भीड़ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,' तरस आता है mamata banerjee की बंगाल पुलिस की हालत पर,बलवाइयों पर गोली तक नहीं चला सकते है ममता बनर्जी का खौफ इतना है कि ईंट खा लेंगे पर कुछ नहीं करे सकते यही हाल J&K था।'वहीं एक अन्य यूजर ने भी वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि बंगाल पुलिस की खुद की हालत देख लो , ये क्या रक्षा करेंगे। क्या है वायरल वीडियो का सच?सजग की टीम ने जब वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक किया तो ये मामला भारत का नहीं निकला। सबसे पहले सजग की टीम ने वायरल वीडियो के अलग-अलग कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से चेक किया। जिसके बाद कई एक्स पोस्ट मिले। हालांकि इन सभी पोस्ट में दावा किया गया कि ये मामला बंगाल का है। इसी बीच Explore Nepal नाम के फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो मिला। जिसमें नेपाली भाषा में लिखा था- लड़कों ने विरोध प्रदर्शन में अपना गुस्सा निकाला क्या पुलिस भाई मर जायेंगे? उसके बाद एक य़ूट्यूब चैनल पर भी बिना किसी कैप्शन के वायरल वीडियो अपलोड किया हुआ मिला। इस वीडियो के शुरूआत में ही लाल रंग की दीवार पर लिखा दिखता है घर आंगन Sekuwa जब हमने इस कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो नेपाल का एक रेस्टोरेंट मिला।इस रेस्टोरेंट की दीवार पर वहीं लिखा हुआ था जो वायरल वीडियो में दिख रही एक दीवार पर लिखा हुआ था। इससे साफ हो गया कि वायरल वीडियो भारत का नहीं नेपाल का है।
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पुलिस पर पत्थरबाजी का वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं है। वायरल वीडियो नेपाल का है। जिसे झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

You may also like
10 हजार रु के खर्चे में खेत में लग जाएगा ड्रिप सिस्टम, कम पानी में होगी खेती, खरपतवार की समस्या भी खत्म, 80% तक सब्सिडी दे रही सरकार、 ⑅
Mercedes-Benz G-Class Goes Retro With Limited “Stronger Than The 1980s” Edition: Only 460 Units Worldwide
फिल्म 'कोस्टाओ' में नवाज की टक्कर सोने के सौदागरों से, ट्रेलर में दिखी जबरदस्त झलक
दहेज के खातिर महिला को ससुराल वालों ने पिटाइकर घर से निकाला, इलाज के दौरान मौत
जयपुर दक्षिण में बड़ी पुलिस कार्रवाई: अवैध हथियारों के साथ रीट पास अपराधी गिरफ्तार