संभल: फिरोजाबाद में एएसपी पद पर तैनात अनुज चौधरी को फोन पर धमकाने के बाद चर्चा में आए यूट्यूबर मशकूर रजा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। हालांकि उसकी गिरफ्तारी सरकारी योजना का झांसा देकर ठगी करने और तमंचे के बल पर रंगदारी के मामले में हुई है। मशकूर रजा मूलरूप से मुरादाबाद के गांव ताहरपुर का रहने वाला है।
योगेश कुमार नामक व्यक्ति ने मशकूर रजा पर ठगी करने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। थाना हजरतनगर गढ़ी में दर्ज शिकायत में उन्होंने बताया कि मशकूर रजा ने सरकारी योजनाओं के तहत 10 लाख रुपए का लाभ दिलाने के नाम पर उनसे एक हजार रुपए मांगे। इनकार करने पर मशकूर रजा ने तमंचा दिखाकर धमकाया। डर के कारण योगेश ने 19,810 रुपए दे दिए। अपराधी ने पीड़ित को थाने में रिपोर्ट न करने की धमकी भी दी।
अनुज चौधरी का इंटरव्यू लेना चाहता था रजाइससे पहले सोशल मीडिया पर मशकूर रजा का एक ऑडियो वायरल हुआ। इसमें वह संभल के सीओ रहे अनुज चौधरी को जेल भेजने की धमकी देता है। उसने कहा कि पुलिस ने मुझे इतना पीटा कि मेरा हाथ-पैर सब बेकार हो गया। इससे तो अच्छा होता कि हमें गोली मार देते। दरअसल, पिछले साल संभल हिंसा के बाद मशकूर रजा अनुज चौधरी का इंटरव्यू लेना चाहता था। इन्कार करने पर उसकी फोन पर बहस हुई थी। तब पुलिस ने मशकूर रजा पर शांति भंग की कार्रवाई की थी। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जमानत पर बाहर निकलने के बाद उसने फिर अनुज चौधरी को फोन किया।
योगेश कुमार नामक व्यक्ति ने मशकूर रजा पर ठगी करने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। थाना हजरतनगर गढ़ी में दर्ज शिकायत में उन्होंने बताया कि मशकूर रजा ने सरकारी योजनाओं के तहत 10 लाख रुपए का लाभ दिलाने के नाम पर उनसे एक हजार रुपए मांगे। इनकार करने पर मशकूर रजा ने तमंचा दिखाकर धमकाया। डर के कारण योगेश ने 19,810 रुपए दे दिए। अपराधी ने पीड़ित को थाने में रिपोर्ट न करने की धमकी भी दी।
अनुज चौधरी का इंटरव्यू लेना चाहता था रजाइससे पहले सोशल मीडिया पर मशकूर रजा का एक ऑडियो वायरल हुआ। इसमें वह संभल के सीओ रहे अनुज चौधरी को जेल भेजने की धमकी देता है। उसने कहा कि पुलिस ने मुझे इतना पीटा कि मेरा हाथ-पैर सब बेकार हो गया। इससे तो अच्छा होता कि हमें गोली मार देते। दरअसल, पिछले साल संभल हिंसा के बाद मशकूर रजा अनुज चौधरी का इंटरव्यू लेना चाहता था। इन्कार करने पर उसकी फोन पर बहस हुई थी। तब पुलिस ने मशकूर रजा पर शांति भंग की कार्रवाई की थी। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जमानत पर बाहर निकलने के बाद उसने फिर अनुज चौधरी को फोन किया।
You may also like

Chhath Puja: बाजार को ₹500000000000 का कारोबार दे गईं छठी मइया, अकेले बिहार में बिका 15000 करोड़ का सामान

राजगढ़ः विभिन्न मुद्दों को लेकर 30 अक्टूबर को कांग्रेस करेगी ब्यावरा में जनसभा

शहडाेल: कॉलेज के सामने बाइक की डिग्गी से एक लाख की चोरी, सीसीटीव्ही में कैद हुए बदमाश

नवलगढ़ नागरिक संघ के दीपावली स्नेह सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम 'एक शाम संगीत के नाम'

पहली बार भारत में बनेगा यात्री विमान...रूसी कंपनी साथ एचएएल करेगा SJ-100 जेट का निर्माण, ट्रंप को एक और झटका




