अगली ख़बर
Newszop

फोन की एक्सपायरी डेट क्या है? ऐसे कैलकुलेट कर सकते हैं आप, दिवाली सेल खत्म होने से पहले जान लें

Send Push
मार्केट से खरीदी जाने वाली अधिकतर चीजों की एक्सपायरी डेट होती है। दूध, सब्जी, ब्रेड के आलाव इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की भी एक एक्सपायरी डेट होती है। यानी मोबाइल फोन भी एक तय अवधि तक ही ठीक चल पाते हैं, जिसके बाद उनमें टेक्निकल दिक्कतें आना शुरू हो जाती हैं। लेकिन ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं कि उनके फोन की एक्सपायरी डेट क्या है और इसे कैसे चेक कर सकते हैं। लेकिन आप चाहें तो अपने फोन की एक्सपायरी डेट को चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ Easy Steps फॉलो करने होंगे। चलिए, जानते हैं कि अपने फोन की मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट चेक करने का क्या तरीका है?
फोन बनता है, तभी से शुरू हो जाती है लाइफ image

यूएसए टुडे की रिपोर्ट बताती है कि कुछ फोन सिर्फ दो साल चलते हैं, जबकि ज्यादातर तीन से चार साल तक सपोर्ट मिलता है। ऐसा नहीं है कि फोन का हार्डवेयर खराब हो जाता है, बल्कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि कंपनी कितने समय तक उस फोन को अपडेट और सपोर्ट देती है। आपके फोन की लाइफ उस दिन से शुरू होती है, जब वह बनाया जाता है, न कि जब आप उसे खरीदते हैं। इसका मतलब अगर आपका फोन दुकान में छह महीने तक पड़ा रहा, तो उसकी उम्र पहले ही शुरू हो चुकी होती है।


इतनी है फोन्स की लाइफ image

ऐपल के फोन की 4 से 8 साल, सैमसंग की 3 से 6 साल, गूगल पिक्सल की 3 से 5 साल और हुआवे की 2 से 4 साल लाइफ होती है। इसके अलावा, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Vivo, लावा और बाकी ब्रांड के फोन्स की लाइफ भी 3 से 4 साल के बीच होती है। कुछ 5 साल तक भी चल जाते हैं।


मैन्युफैक्चरिंग डेट पता करना जरूरी image

फोन की एक्सपायरी डेट जानने का सबसे आसान तरीका है, उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट पता करना। अक्सर फोन के डिब्बे पर मैन्युफैक्चरिंग डेट लिखी होती है। अगर आपने डिब्बा फेंक दिया है, तो फोन की सेटिंग्स में जाएं। About Phone या About Device सेक्शन में आपको फोन का सीरियल नंबर या मैन्युफैक्चरिंग डेट मिल सकती है। कई फोन्स के सीरियल नंबर में मैन्युफैक्चरिंग डेट छिपी होती है। आप SNDeepInfo जैसी वेबसाइट पर जाकर अपने फोन का सीरियल नंबर डाल सकते हैं। यह साइट आपको बता देगी कि आपका फोन कब बना था।


मैन्युफैक्चरिंग डेट पता करने के बाद कैलकुलेट करें image

कुछ खास कोड डायल करके भी आप अपने फोन की जानकारी पा सकते हैं। उदाहरण के लिए, *#06# डायल करने पर आपको फोन का सीरियल नंबर दिख सकता है। जैसे ही आपको यह पता लग जाए कि फोन की मैन्युफैक्चरिंग डेट क्या है, इसके बाद आप आगे के साल कैलकुलेट कर पता कर लें कि फोन कब एक्सपायर होने वाला है। जैसे ऐपल के फोन की एक्सपायरी 4 से 8 साल में हो जाती है। इस तरह से आप एक्सपायरी डेट पता कर सकते हैं।


इस साइट पर मिल जाएगी एक्सपायरी डेट image

आप endoflife.date वेबसाइट पर जा सकते हैं। यह साइट फोन, सॉफ्टवेयर और बाकी डिवाइस की एक्सपायरी डेट बताती है। इसके अलावा, आप इस साइट पर अपने अन्य डिवाइस जैसे ऐपल वॉच, आईपैड या अमेजन किंडल की एक्सपायरी डेट भी चेक कर सकते हैं। अगर आप पुराना फोन या डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं, तो पहले इस साइट पर उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देख लें।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें