मुंबई: 5 बार की चैंपियन आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए इस साल का सीजन अभी तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम आईपीएल 2025 में सिर्फ एक मैच जीत पाई और अबतक 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी ने मुंबई की टीम को उसी के घर में जाकर 12 रन से हरा दिया। इस मैच में एक समय मुंबई की टीम आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी। लेकिन आरसीबी के विकेटकीपर जितेश शर्मा के एक फैसले ने टीम को फिर से मैच में लाकर खड़ा कर दिया। जितेश की समझदारी से मिला विकेटआरसीबी के विकेटकीपर जितेश शर्मा ने सिर्फ बल्ले से ही कमाल नहीं दिखाया, बल्कि विकेट के पीछे भी अपनी समझदारी से मुंबई इंडियंस के ओपनर रयान रिकेल्टन को आउट करने में अहम भूमिका निभाई। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 221 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रिकेल्टन का विकेट जल्दी गिर गया, जिसमें जितेश की डीआरएस कॉल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह घटना मुंबई की पारी के चौथे ओवर में हुई। रिकेल्टन 10 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे थे और चार चौके लगा चुके थे। तभी जोश हेजलवुड की एक गेंद उनके बल्ले का किनारा लिए बिना सीधी निकल गई। अंपायर ने आउट नहीं दिया, लेकिन जितेश ने तुरंत कप्तान रजत पाटीदार को रिव्यू लेने के लिए मनाया। रीप्ले में दिखा कि गेंद बल्ले से नहीं लगी थी। हॉक-आई तकनीक ने बताया कि गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर लगती। इस तरह से जितेश की समझदारी से आरसीबी की टीम को एक बड़ा विकेट मिल गया और मैच में उनकी वापसी हो गई। आरसीबी ने खड़ा किया बड़ा स्कोरइससे पहले, आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया। फिल साल्ट के जल्दी आउट होने के बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने पारी को संभाला और 91 रनों की साझेदारी की। कोहली ने 42 गेंदों में 67 रन बनाए, जबकि पडिक्कल ने 37 रनों का योगदान दिया। इसके बाद, कप्तान रजत पाटीदार ने तेजी से 32 गेंदों में 64 रन बनाए। जितेश ने अंत में 19 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाकर आरसीबी को 20 ओवर में 221 रन तक पहुंचाया।JOSH HAZELWOOD 🔥GOT RIYAN RICKELTON ON 17 runs.#RCB TOOK A SUCCESSFUL REVIEW AND ITS OUT.
— Aksh Chaudhary (@ChaudharyAkshS1) April 7, 2025
MI 2 wickets down on 38 in 4 overs inside powerplay.😎🔥 pic.twitter.com/qS123uTQrG
You may also like
मानसिकता में बदलाव कोहली के लिए बहुत कारगर साबित हो रहा है: गावस्कर
दो मुहें बालों से पाना है छुटकारा तो अपनाएं ये आसान उपाय
कोविड के कारण बनी 'इम्युनिटी डेब्ट' की स्थिति से फ्लू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी : शोध
बिहार : पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने 'हिन्द सेना' नाम से बनाई राजनीतिक पार्टी
पीएम मोदी ने कहा, मैं इनकम टैक्स वाले को कह दूंगा कि आप वहां नहीं आएंगे… बस..