अंबाला: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शनों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने हिंसा के लिए वहां की सरकार की वोट बैंक की राजनीति को जिम्मेदार ठहराया। अनिल विज ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रियल टाइम एक्शन फिल्में देखने का शौक है। इसमें सड़कों पर आग लगी रहे। दुकानें जलती रहें और लोग एक-दूसरे का शोषण करते रहें। उन्होंने तृणमूल सुप्रीमो की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी सरकार कानून-व्यवस्था को संभालने में नाकाम रही है। ममता बनर्जी की राजनीति वोट बैंक को ध्यान में रखकर की जा रही है। इसके चलते राज्य में अशांति बढ़ रही है। दिग्विजय को सठियाया हुआ बतायाबीजेपी नेता ने वक्फ कानून में बदलावों का समर्थन करते हुए कहा कि ये सुधार पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे। साथ ही विज ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर भी जमकर हमला बोला। कांग्रेस नेता ने हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट में 10 बीजेपी नेताओं के आईएसआई का एजेंट होने का आरोप लगाया था। विज ने दिग्विजय को सठियाया हुआ बताते हुए तंज कसा कि पहले चंदा मामा की कहानियां सुनाई जाती थीं। अब दिग्विजय सिंह की कहानियां आती हैं। कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोपउन्होंने कांग्रेस पर देश विरोधी ताकतों से हाथ मिलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का कोई भी नेता ऐसी हरकत नहीं कर सकता। विज ने दिग्विजय सिंह के बयान को राजनीतिक हताशा का परिणाम बताया और कहा कि कांग्रेस अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है। सारे राज उगल देगा तहव्वुर राणाविज ने 26/11 मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि 166 लोगों की मौत का जिम्मेदार तहव्वुर राणा अब तोते की तरह बोलेगा और सारे राज उगल देगा कि उसने किसके इशारे पर यह सब किया। उन्होंने केंद्र सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। (इनपुट आईएएनएस)
You may also like
रात में सोने से पहले इसे लगा लो, सुबह तक दाद-खाज और खुजली हो जाएगी बिलकुल ठीक ☉
खाओ गाय का मांस! 13 साल तक संबंध बनाकर अशरफ ने पैदा कर लिया एक बेटा, हिंदू महिला को बोला मेरे फ्रेंड्स को भी खुश कर दो..
1 रूपये कीमत का यह पत्ता शुगर, पथरी ,घुटनों और जोड़ो के दर्द को हमेशा के लिए मिटा देगा ☉
भीगी मूंगफली के स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे करें इसका सेवन
आयुर्वेद टिप्स – ..3 औषधियों का ये मिश्रण इन 18 असाध्य रोगों का काल है, बुढ़ापे में भी रहेगी जवानी ☉