Next Story
Newszop

बीजेपी के न दिल में और न ही दीवारों पर बाबा साहेब के लिए जगह... AAP ने फिर उठाया तस्वीर हटाने का मुद्दा

Send Push
नई दिल्ली: अंबेडकर जयंती पर दिल्ली की मुख्य विपक्षी पार्टी AAP ने बीजेपी पर अटैक किया है। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार को घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के न दिल में और न ही दीवारों पर बाबा साहेब के लिए जगह है। उन्होंने कहा कि जैसे ही दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी तो सीएम ऑफिस से अंबेडकर की तस्वीर हटा दी गई। उस समय ये मामला दिल्ली विधानसभा तक पहुंचा था। हालांकि, बीजेपी ने वीडियो जारी कर सफाई दी थी कि तस्वीर हटाई नहीं गई, सिर्फ जगह बदली गई है। अभी ये मामला फिर से उठा है। अंबेडकर जयंती पर AAP का बीजेपी पर वारडॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक कार्यक्रम में बोलते हुए दिल्ली के पूर्व मंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर अटैक किया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने यह तय किया था कि 'आप' के दफ्तर में, मुख्यमंत्री आवास में, मंत्रियों के आवास में और हर सरकारी कार्यालय में भीमराव अंबेडकर की तस्वीर होगी। अरविंद केजरीवाल की हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपने देखा होगा कि उनके पीछे बाबा साहेब की तस्वीर होती थी। इससे यह संदेश जाता था कि यह सरकार बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलने वाली है। फिर उठा बाबा साहेब की तस्वीर हटाने का मुद्दाहालांकि, दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही उन तस्वीरों को हटा दिया गया। आप नेता आगे कहा कि हमें उम्मीद थी कि बीजेपी बाकी राज्यों में भी बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर लगाएगी, लेकिन उन्होंने तो दिल्ली में ही सभी जगह से उनकी तस्वीर हटा दी। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब आप देख सकते हैं कि जब रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री आवास से प्रेस कॉन्फ्रेंस करती हैं तो उनके पीछे बाबा साहेब की तस्वीर नहीं होती। कुर्सी वही है, दीवार भी वही और उसके रंग वही हैं, लेकिन बाबा साहेब की तस्वीर गायब हो गई है। सरकारी दफ्तरों से क्यों हटाई अंबेडकर की तस्वीर?सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सरकारी कार्यालयों से बाबा साहब की तस्वीरें हटाकर बीजेपी ने उनका अपमान किया। चुनाव के दौरान बीजेपी ने बाबा साहब के नाम पर कई वादे किए लेकिन अभी तक एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र में एससी छात्रों को लेकर कई घोषणाएं की हैं, लेकिन उन वादों में अभी एक भी पूरा नहीं हुआ है। केजरीवाल ने इसलिए लगवाई थीं बाबा साहेब की तस्वीरआप नेता ने कहा कि आज से 100 साल पहले बाबा साहब ने ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो’ का नारा दिया था। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी बाबा साहब के दिखाए इसी मार्ग पर चल रही है। AAP की सरकार बनते ही केजरीवाल ने सरकार और पार्टी के सभी दफ्तरों में बाबा साहब और भगत सिंह जी की तस्वीरें लगवा दी थीं। ये कोशिश थी कि हम बाबा साहेब के दिखाए रास्तों पर चलते हुए काम करेंगे। हालांकि, बीजेपी ने आते ही बाबा साहेब की तस्वीरें हटा दीं।
Loving Newspoint? Download the app now