Next Story
Newszop

मम्मी ने डांटा तो गुस्से में वॉशिंग मशीन में जा छिपी बेटी, फिर जो हुआ वह जानकर बच्चों को मशीन से दूर ही रखेंगे

Send Push
छोटे बच्चे जब तक शरारत न करें, उनके पेट का पानी नहीं पचता है। वे अक्सर कुछ न कुछ ऐसी उट-पटांग हरकतें कर ही देते हैं, जिसके चलते परिवार को भी उनके चक्कर में परेशानी झेलनी पड़ती है। आपने अक्सर देखा होगा कि बच्चे खेलते-कूदते वक्त अपने आप को कहीं फंसा लेते हैं, जिसके बाद उन्हें बाहर निकालने के लिए परिवार को कई मशक्कतें करनी पड़ती हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला चीन से सामने आया, जिसमें एक लड़की ने खुद को वॉशिंग मशीन में फंसा लिया। वॉशिंग मशीन में फंसी 12 साल की बच्चीये घटना जिआंगसु प्रांत के कुनशान शहर की है, जहां एक 12 साल की लड़की को होमवर्क पूरा न करने पर अपनी मां से जमकर डांट पड़ी। मां से बहस करने के बाद वो खुद को शांत करने के लिए वॉशिंग मशीन के अंदर घुस जाती है, लेकिन बाद में उसे एहसास होता है कि वो इसमें बुरी तरह फंस गई है। जब लड़की की मां आसपास मौजूद नहीं थी, तो वो घर की टॉप-लोडिंग वॉशिंग मशीन में चढ़कर उसमें बैठ गई। मां की कई कोशिशों के बावजूद वो बच्ची बाहर नहीं निकल पाई। इस स्थिति में मां ने मदद के लिए आपातकालीन सर्विस वालों को फोन किया। मशीन काटकर बच्ची को किया आजादजब दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंचे, तो बच्ची दर्द के मारे कराह रही थी। फायर फाइटर्स ने उसे बाहर खींचने के बजाय मशीन को अलग करने का फैसला किया। उन्होंने बच्ची की सुरक्षा के लिए उसे कंबल से ढककर मशीन को हाइड्रोलिक कटर से काटकर अलग किया। 16 मिनट बाद लड़की को सही-सलामत बाहर निकाल लिया गया। पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएंये कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। चीन में बच्चों के फंसने की ऐसी घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। इससे पहले फरवरी में चीन के हाइकोउ में एक 12 साल के लड़के ने घर का शॉर्टकट लेने की कोशिश करते हुए अपना सिर एक बाड़ में फंसा लिया था।
Loving Newspoint? Download the app now