जिसे पढ़ने के बाद अब इंटरनेट यूजर्स भी छोले-कुल्चे वाले को सलाम करते नजर आ रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स इस वायरल पोस्ट को पढ़कर मौज ले रहे हैं। वही कई यूजर्स मजे-मजे में अपनी कॉर्पोरेट जॉब को इस नौकरी के सामने फालतू बता रहे हैं।
छोले कुलचे वाले की इनकम…
r/personalfinanceindia नाम के रेडिट पेज पर Specialist-Food7313 नाम के यूजर ने ‘ठेले वाला मुझसे बेहतर कमाता है’ के टाइटल के साथ एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है। जिसमें उसने बताया है कि कैसे उसके पापा के ग्रोसरी स्टोर से ज्यादा एक ठेले वाले की इनकम है और अब वो उस इनकम से घर ले रहा है।
यूजर ने पोस्ट की शुरुआत ‘बस एक शिकायत’ के साथ की और आगे बताया कि मेरे पापा एक किराने की दुकान चलाते है और हमारे घर से सिर्फ 200-300 मीटर की दूरी पर मेन मार्केट में एक बंदा ठेले पर छोले-कुल्चे लगाता है। उसके स्टॉल पर हमेशा भीड़ रहती है और मैं अक्सर सोचता हूं कि वह कितना कमाता होगा?
वो हमसे, पिछले 3 सालों से अपनी रोजमर्रा की किराने की चीजें खरीद रहा है। दूसरे दिन, वह मेरे पिताजी से से बात कर रहा था और उसने बताया कि वह एक नया घर खरीदने की सोच रहा है। मेरे पिताजी हैरान हो गए और बोले, ‘तुम पिछले साल जो घर खरीदने वाले थे, उसकी बात तो नहीं कर रहे?’
1 करोड़ का बजटजिसके बाद उसने बताया कि तब उसने एक घर खरीदा था, जिसकी कीमत लगभग ₹40-50 लाख थी - और अब वह ₹1 करोड़ के बजट में घर खरीदने की प्लानिंग कर रहा है। उसने बड़े ही आराम से फोन में हमें अपना बैंक बैलेंस भी दिखाया है, जो 35 लाख दिख रहा था। यह देखकर मैं दंग रह गया। मुझे उस तरह का पैसा बचाने के लिए 5-6 साल का बिजनेस करना पड़ा और अब, ऐसी नौकरी के साथ भी जहां मेरा सैलरी लगभग ₹55k-60k है, हम अपने बजट में एक अच्छा घर ढूंढने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हमारे आस-पास प्रॉपर्टी की कीमतें बहुत ज्यादा हैं, और दूर जाने का मतलब है लोन लेना। ईमानदारी से कहूं तो यह विश्वास करना मुश्किल है कि उसने यह सब सिर्फ 4-5 साल में कमाया है - और वो भी बिना कोई टैक्स भरे। मेरे लिए, ₹1 करोड़ अब भी एक बड़ी रकम है। जिस तरह से उसने इसे कुछ भी नहीं होने की तरह बताया, उससे मेरा दिमाग चकरा गया।
Thela wala earns better than me👀इस रेडिट पोस्ट को खबर लिखे जाने तक डेढ़ सौ से ज्यादा अप्स मिल चुके है। जबकि पोस्ट पर 50 से ज्यादा कमेंट्स भी आए है।
by u/Specialist-Food7313 in personalfinanceindia
हो सकता है उसने…

छोले-कुलचे वाले के नया खरीदने को लेकर की गई इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हो सकता है कि उन्होंने डायरेक्ट टैक्स में एक भी रुपया नहीं चुकाया हो। हो सकता है कि उन्होंने बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे), आयुष्मान भारत और ऐसी ही अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी लिया हो।
दूसरे यूजर ने कहा कि सड़क किनारे नुक्कड़ पर वड़ापाव बेचने वाला 1 घंटे में 5000 रुपये का खाना बेच देता है। मजाक नहीं कर रहा हूं। अगर आपके पास सही जगह और कमिटमेंट है तो यह आसान है। लोग क्या कहेंगे यहीं मुद्दा है कि ज्यादातर लोग ये व्यवसाय क्यों नहीं करते।
You may also like
बीमा राशि के लिए दोस्त की हत्या: एक चौंकाने वाली सच्चाई
राजस्थान में बैंक धोखाधड़ी का मामला: 19 लाख रुपये गायब
इंदौर में 75 वर्षीय महिला की हत्या का मामला: पोते और उसके दोस्त की गिरफ्तारी
मुंबई में पिता द्वारा बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना, आरोपी गिरफ्तार
छतरपुर में प्रेम कहानी: भाई-बहन की चिंताएं और पुलिस की कार्रवाई