Next Story
Newszop

UP में ट्रेन के गुजरते समय पटरी पर लेटकर बनाई Reel, वायरल वीडियो देखते ही GRP ने काट दी जेल की टिकट

Send Push
Reel बनाने के नशे में लोग अपनी हदें तो पार करते ही है। साथ ही, समाज में भी ऐसी नकारात्मकता फैला देते हैं, जिससे लोगों में भी एक गलत संदेश जाता है। इंटरनेट पर वायरल एक हैरान करने वाले वीडियो में यूपी का एक लड़का Reel बनाने के चक्कर में अपनी जान दांव पर लगा देता है। क्लिप में भी वह रेलवे ट्रैक पर लेटा नजर आता है। जब वह ट्रैक पर लेटा होता है, इसी दौरान उसके ऊपर से ट्रेन गुजर जाती है।

लड़के की इस हरकत का वीडियो जब इंटरनेट पर वायरल हुआ तो अब पुलिस ने भी इस मामले में एक्शन लिया है। उन्नाव रेलवे स्टेशन पर मौजूद GRP (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) पुलिस ने इस घटना पर लिए एक्शन के बारे में बताया है। रीलबाजी के नशे में चूर लड़के ने अपने Reel के बैकग्राउंड में शाहरुख खान की फिल्म 'बादशाह' का म्यूजिक लगाया था। लेकिन अब उसे अपनी गलत का एहसास हो रहा होगा।
​पुलिस का एक्शन…इस मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने बताया कि ‘हमने वीडियो देखते ही केस दर्ज कर लिया। उस व्यक्ति की पहचान करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया। इंडिया टुडे से बात करते हुए इंस्पेक्टर अरविंद पांडे ने कहा कि ‘जो कोई भी स्टंट के लिए रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध या दुरुपयोग करते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’ ​बताया जा रहा है कि वायरल क्लिप उन्नाव के कुसुंभी रेलवे स्टेशन के पास रिकार्ड की गई थी। जिसे रंजीत नाम के Instagram यूजर ने पोस्ट किया। हालांकि वीडियो को रंजीत के इंस्टाग्राम अकाउंट से हटा दिया गया है, लेकिन इसे कई और लोगों ने शेयर कर दिया। जिसके बाद अब बंदे पर ताबड़तोड़ एक्शन हुआ है। वीडियो वायरल होते ही यूपी की उन्नाव पुलिस एक्शन में आ गई। जिसके बाद युवक की पहचान रंजीत चौरसिया के रूप में हुई, जो हसनगंज के न्योतनी गांव का रहने वाला था। इस स्टंट को करने के लिए रंजीत खुद रेलवे ट्रैक पर लेट गया था और वही लेटकर उसने ट्रेन के कैमरे के ऊपर से गुजरने की वीडियो रिकॉर्ड की। जिसके वायरल होते ही बवाल मच गया और अब उस पर एक्शन हो चुका है।

लोगों की डिमांड image

इस घटना के वायरल होते ही लोगों ने भी वीडियो में दिख रहे शख्स पर एक्शन की मांग की थी। ऐसे में अब एक्शन की खबर जानकर लोग भी बेहद संतुष्ट महसूस करेंगे। @SachinGuptaUP के X हैंडल से पोस्ट की वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने एक्शन की डिमांड की थी।

एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- ट्रेन इसके ऊपर से नहीं गुजरी है, वीडियो एडिटेड है, कट पेस्ट करके रील बनाई गई है, बाकी इलाज सही किया है इसको गिरफ़्तार करके क्योंकि इस रील को देखने के बाद दूसरे लोग प्रेरणा लेते जो उनकी जान ले सकता है ।

Loving Newspoint? Download the app now