Next Story
Newszop

दूल्हा शादी में कूद-कूदकर करने लगा डांस, दुल्हन का मुंह देख यूजर्स बोले- नाच ये रहा है, शर्म मुझे आ रही है!

Send Push
भारत में नाच-गाने के बिना शादियां अधूरी से लगती हैं। जब तक बारातियों के उट-पटांग डांस स्टेपस देखने को न मिल जाए, शादी में मजा कहा आता है। अब तो जमाना ऐसा बदल गया है कि दूल्हा-दुल्हन भी अपनी शादी में दिल खोलकर नाचते हुए दिखाई देते हैं।

कभी-कभी तो ये डांस इतने फनी होते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल होने लगते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही शादी का मजेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक दूल्हा अपनी शादी में मस्त अंदाज में झूमता हुआ नजर आ रहा है। वहीं दुल्हन ये सब तमाशा देखकर मुस्कुरा रही होती है।
अपनी ही शादी में कूद-कूदकर नाचा दूल्हा image

वीडियो में दुल्हा जैसे ही दुल्हन के पास पहुंचता है, वो जोर-जोर से नाचने लगता है। उसके डांस स्टेप्स बहुत फनी होते हैं। वो दुल्हन को अपने साथ नचाने की कोशिश करता है, लेकिन दुल्हन उसका हाथ झटककर मना कर देती है।


देखें वायरल वीडियो​इसके बाद दूल्हा अकेले ही दिल खोलकर नाचने लगता है और मेहमान तालियां बजाकर उसका हौसला बढ़ाते हैं। उसका अजीबो-गरीब डांस देखकर दुल्हन शर्म से पानी-पानी हो जाती है। वीडियो ने हजारों लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया है और खूब शेयर भी किया जा रहा है।
​ये रील इंस्टाग्राम पर @vipin.kumar1764 नाम के यूजर ने डाला था। कुछ ही दिनों में इसे 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स मिल भी चुके हैं।
'नाच वो रहा है, शर्म मुझे आ रही है' image

वीडियो के कमेंट में लोग मजेदार बातें लिख रहे हैं। किसी ने लिखा, 'नाच वो रहा है, लेकिन शर्म मुझे आ रही है।' दूसरे ने लिखा, 'सारे पुरुष समाज की तरफ से मैं माफी मांगता हूं।' तीसरे ने लिखा, 'अब समझ आया मेरी शादी क्यों नहीं हो रही. ये वाला डांस नहीं आता है।'

Loving Newspoint? Download the app now