Next Story
Newszop

'जा रांझन रांझन…' कृति की फिल्म के गाने को बच्चे ने ऐसा सुनाया कि दिल भर आएगा, Reel को मिले 7 करोड़+ व्यूज

Send Push
सोशल मीडिया स्क्रोल करते हुए कभी-कभार लोगों के सामने ऐसा टैलेंट आ जाता है। जिसे देखकर लोग खुद को किसी ‘सिंगिग शो’ में बैठा हुआ महसूस करने लगते हैं। Instagram पर एक छोटे बच्चे की ऐसी ही Reel वायरल हो रही है। जिसमें वो ‘जा रांझन रांझन रांझन…’ गाना गाते हुए नजर आ रहा है। ‘दो पत्ती’ फिल्म के वायरल सॉन्ग को बच्चे ने डूएट में अपने बड़े भाई के साथ गाया है।

जिसे सुनकर इंटरनेट यूजर्स का भी दिल गार्डन-गार्डन हो उठा है। यूजर्स कमेंट सेक्शन में बच्चे के सुर-ताल की तारीफ करते नहीं थम रहे हैं। साथ ही, जिसके भी Instagram फीड तक यह Reel पहुंच रही, लोग इसे जरूर देख रहे हैं। वायरल Reel को 1 करोड़ में 10 लाख कम लाइक्स भी मिल चुके हैं।
‘जा रांझन रांझन रांझन…’इस Reel को Instagram पर किशोर मंडल नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- जुड़ी हैं राहें सारी तुझसे मेरी। अब तक इस Reel को 77 मिलियन (7 करोड़ 70 लाख) से अधिक व्यूज और 90 लाख से ऊपर लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि Reel पर 48 हजार से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं। वीडियो में बच्चा ‘रांझन’ गाने पर अपने भाई के साथ डुएट गाते हुए अपने गले का बेहतरीन इस्तेमाल करता नजर आता है। अपने सुर को गाने की बीट के साथ मिलाते हुए वह इस Reel को इतना शानदार बना देता है। जिस देखकर ही यूजर्स के दिल खिल उठते हैं। 
​​बताते चले कि ‘रांझन’, 25 अक्टूबर 2024 को आई कृति सेनन की फिल्म ‘दो पत्ती’ का गाना है। जिसे परंपरा टंडन ने आवाज दी थी। जबकि इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर साचेत और परंपरा दोनों थे। इस गाने की लिरिक्स को कौशल मुनीर ने लिखा था। आप ‘दो पत्ती’ फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
मैं बार-बार देख सकता हूं… image

‘जा रांझन रांझन रांझन’ गा रहे बच्चे की इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स उस पर प्यार बरसाते नहीं थक रहे हैं। जहां कोई कह रहा है कि मैं इसे बार-बार हजार बार सुन सकता हूं। वही कई लोगों का कहना इस बच्चे में गॉड गिफ्टेड टैलेंट है। बच्चे को गाते देख पोस्ट पर ‘नेटफ्लिक्स इंडिया’ तक का कमेंट आया है। जो बेहद इंप्रेस नजर आ रही है। एक यूजर ने तो यहां तक लिखा है कि तुमने मेरा दिल चुरा लिया है।

Loving Newspoint? Download the app now