Next Story
Newszop

कॉलर से चेहरा छिपाया, हैंडल में मारी लात... 20 सेकंड में स्कूटी लेकर फरार! CCTV में कैद हुआ चोरी का नया स्टाइल

Send Push
रात के अंधेरे में चोर इतने बेखौफ हो जाते हैं कि उन्हें सीसीटीवी कैमरे का भी डर नहीं रहता। सोशल मीडिया पर लखनऊ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक स्कूटी का लॉक तोड़कर उसे लेकर फरार होता नजर आ रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना लखनऊ के थाना गाजीपुर स्थित डी ब्लॉक की बताई जा रही है। चोर की पूरी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपनी पहचान छिपाने के लिए शर्ट के कॉलर से मुंह ढंकता है।
20 सेकंड में सड़क किनारे से चोरी कर ली स्कूटी ​वायरल क्लिप की शुरुआत में रात का सुनसान माहौल दिखता है। सड़क किनारे एक-दो टू-व्हीलर खड़े हैं। तभी एक शख्स मुंह में सिगरेट सुलगाते स्कूटी के पास आता है। वह लात मारकर स्कूटी का लॉक तोड़ने की कोशिश करता है। तभी कोई वाहन आता दिखता है, तो वह स्कूटी को हिला-डुलाने का नाटक करता है और कुछ देर के लिए उससे दूर हो जाता है। ​जैसे ही सड़क फिर खाली होती है, वह दोबारा एक्टिव हो जाता है। कॉलर से चेहरा छिपाते हुए स्कूटी के हैंडल को पकड़ता है और एक जोरदार लात मारता है। झटके में स्कूटी का लॉक टूट जाता है और वह आराम से स्कूटी खींचते हुए वहां से निकल जाता है।

यूजर ने पूछा- इतनी आसानी से लॉक टूट गया image

यह वीडियो 6 अप्रैल को ट्विटर/X हैंडल @gharkekalesh से पोस्ट किया गया था और अब यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 98 हजार से ज्यादा व्यूज और एक हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके थे।यूजर्स ने वीडियो पर मजेदार और हैरान कर देने वाली प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा- कितनी आसानी से लॉक टूट गया, क्या इतने हल्के होते हैं? एक अन्य ने तंज कसते हुए कहा- बेरोजगारी का आलम देखिए, चोर भी अब प्रोफेशनल बन चुके हैं। वहीं किसी ने लिखा- अब तो अपनी स्कूटी रूम में ही पार्क करनी पड़ेगी। कुछ लोगों ने चोर की चालाकी की तारीफ भी की और सवाल पूछा – क्या यह पकड़ में आएगा?

Loving Newspoint? Download the app now