Next Story
Newszop

सड़क पर भारी ट्रैफिक के बीच नशे में धुत शख्स ने किया अजीब हरकर, पब्लिक खड़े होकर बनाने लगी वीडियो

Send Push
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोग नशे की हालत में अजीबो-गरीब हरकतें करते हुए नजर आते हैं। कभी ऊंची इमारतों पर चढ़कर तमाशा करते हैं, तो कभी सड़कों पर हंगामा मचाते हैं।

हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स नशे में धुत होकर बीच सड़क पर एक हाथ से पुश-अप्स मारता हुआ नजर आ रहा है। इस अजीब घटना ने सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ हलचल मचा दी है।
बीच सड़क पर पुश-अप्स करता शख्स image

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी सड़क के बीचों-बीच नशे की हालत में एक हाथ से पुश-अप्स कर रहा है, जबकि पास में तेज रफ्तार से गाड़ियां दौड़ रही हैं।

आसपास खड़े लोग उसे देख रहे हैं और उसका वीडियो बना रहे हैं। ये घटना 5 अप्रैल की शाम को पुणे के स्वारगेट इलाके में हुई थी और तब से ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस आदमी ने सड़क को ही अपना जिम बना लिया था।


देखें वीडियोवीडियो को एक रेडिट यूजर ने शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'द ड्रंकन मास्टर (स्वारगेट 5 अप्रैल, 2025)'। जैसे ही पोस्ट वायरल हुआ, यूजर्स ने इस शख्स की तगड़ी मौज लेना शुरू कर दिया। कुछ ने आदमी की हरकतों का मजाक उड़ाया तो कुछ ने इस पर गंभीर चिंता जताई।
The drunken master (Swargate apr 5, 2025)

by u/Impossible-Repair-37 in pune

यूजर्स ने लिए मौज, तो कुछ ने जताई चिंता image

एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, 'अंडा भुर्जी खाने आया था, फिटनेस मास्टरक्लास देकर गया।' दूसरे ने कहा, 'भाई आज जिम शुरू करना चाहता था।।' एक और यूजर ने मजाक में कहा, 'ये आदमी पुश-अप्स नहीं कर रहा है,बल्कि सड़क को नीचे धकेल रहा है।'

लेकिन सब कुछ मज़ाक नहीं था। कुछ यूजर्स ने सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई। एक ने लिखा, 'ये मजेदार है, लेकिन क्या होता अगर कोई गाड़ी टाइम पर नहीं रुकती?' दूसरे ने कहा, 'ये एक गंभीर दुर्घटना में खत्म हो सकता था। हम हंसी मजाक कर रहे हैं, लेकिन यह खतरनाक है।'

Loving Newspoint? Download the app now