Electric kettle से न सिर्फ आप आसानी से चाय और कॉफी बना सकते हैं, बल्कि इसमें आप नूडल्स और वेजिटेबल स्टीम भी कर सकते हैं। खासकर हॉस्टल में रह रहे स्टूडेंट्स के लिए इलेक्ट्रिक केटल काफी काम की चीज है। इससे आप होने रूम में बैठे-बैठे ही झटपट हॉट बेवरेज या फिर नूडल्स बना सकते हैं। इसे साफ करना भी काफी आसान होता है। यहां आपको मिल्टन और बोरोसिल जैसे टॉप कंपनी की इलेक्ट्रिक केटल मिल जाएंगी। ये केटल कम समय में इंस्टेंट चाय, कॉफी या सूप भी बना सकते हैं। अगर आप घर से दूर रहते हैं तब तो ये इलेक्ट्रिक केटल आपके काफी काम आएंगी। ये इलेक्ट्रिक केटल यूज करने में भी आसान हैं। Milton Euroline Go Electro Stainless Steel Electric Kettle:
(यहां से खरीदें - GET THIS)मिल्टन कंपनी की यह इलेक्ट्रिक केटल 2.0 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिल रही है। इस केटल को स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है। इसमें पावर इंडिकेटर और डिटैचेबल 360 डिग्री कनेक्टर दिया गया है। इसमें आप पानी गर्म करने से लेकर इंस्टेंट नूडल्स भी बना सकते हैं। इस केटल का वॉटेज 1350 वाट है। इस Electric kettle में स्टर्डी हैंडल दिया गया है, ताकी पकड़ने में भी आसानी हो। Borosil Cooltouch Electric Kettle:
(यहां से खरीदें - GET THIS)बोरोसिल की इस इलेक्ट्रिक केटल में कॉफी या सूप भी बना सकते हैं। चाय के लिए पानी गर्म करने के लिए भी यह केटल काम आएगी। इस केटल की कैपेसिटी 1 लीटर तक की है। वाइड माउथ के साथ यह केटल आती है, इसलिए इसको साफ करने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। इस केटल का डायमेंशन 19.5L x 18.8W x 18H सेंटीमीटर है। इस electric kettle 1 litre में सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। Milton Euroline Go Electro Stainless Steel Electric Kettle:
(यहां से खरीदें - GET THIS)मिल्टन की इस वाली इलेक्ट्रिक केटल की कैपेसिटी 1.2 लीटर तक की है। स्टेनलेस स्टील से इस केटल को बनाया गया है। इस केटल में डिटैचेबल 360 डिग्री कनेक्टर और ऑटो कट ऑफ जैसा खास फीचर भी दिया गया है। इस kettle electric में हीट रेसिस्टेंट हैंडल दिया गया है। यह केटल काफी ड्यूरेबल भी है। इस केटल का वॉटेज 1500 Watts तक का है। यह केटल एनर्जी सेविंग भी है। Havells Electric Kettle Aqua Plus:
(यहां से खरीदें - GET THIS)हैवल्स की इलेक्ट्रिक केटल डबल लेयर कूल टच आउटर बॉडी के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक Kettle की कैपेसिटी 1.2 लीटर है। 304 डस्ट रेसिस्टेंट SS इनर बॉडी भी इस केटल में मिल जाएगी। इसमें ऑटो शट ऑफ का ऑप्शन भी दिया गया है। रोटेटेबल बेस भी इसमें दिया गया है। वाइड माउथ के साथ यह केटल मिल रही है, ताकी इसको साफ करने में आसानी रहे। ब्लू कलर में यह इलेक्ट्रिक केटल मिल आपको मिल जाएगी। Prestige PKOSS Stainless Steel Electric Kettle:
(यहां से खरीदें - GET THIS)प्रेस्टीज की यह इलेक्ट्रिक केटल ऑटोमैटिक शट ऑफ और सिंगल टच लिड लॉकिंग के साथ आती है। इस केटल की कैपेसिटी 1.5 लीटर है। यह Electric kettle सिल्वर कलर में मिल रही है। इसका खास फीचर यह है कि इसमें रोटेटेबल बेस दिया गया है। इस केटल को स्टेनलेस स्टील का यूज करके बनाया गया है। एफिशिएंट कन्सील्ड हीटिंग के लिए यह इलेक्ट्रिक केटल जानी जाती है। इसका वॉटेज 1350 Watts है।


You may also like
हेल्थ टूरिज्म से चिकित्सा सुविधाओं में होगा सुधार, आर्थिक तौर पर दिल्ली होगी मजबूत : सीएम रेखा गुप्ता
टीकाराम जूली ने अजमेर में बाबासाहेब अंबेडकर को किया नमन, संविधान की ताकत को सराहा
पंजाब पुलिस का दावा, 'हमने नाकाम की आईएसआई की आतंकी साजिश, गोल्डी ढिल्लों के दो गुर्गे भी गिरफ्तार'
भारत की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री का राजस्व 2030 तक दोगुना होकर 108 बिलियन डॉलर हो सकता है: रिपोर्ट
भोपाल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, किसानों के लिए लोन, क्रेडिट कार्ड और नई सौगातों का करेंगे ऐलान