खैर, इसका सारा क्रेडिट इवांका ट्रंप के कपड़ों को जाता है, जिन्होंने खासतौर से लोगों का अटेंशन ग्रैब किया था। आलम यह था कि इवांका जैसे ही तैयार होकर अपनी इमेज सोशल हैंडल पर डालती, वैसे ही देखने वाले उनके लुक को देख तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाते। (सभी तस्वीरें-@ivankatrump/@ deepikapadukone इंस्टाग्राम)
कब का है यह सारा मामला?
दरअसल, यह सारा मामला मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और बहुरानी राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन का है, जब अलग-अलग फील्ड से जुड़े दिग्गजों ने गुजरात के जामनगर में मेहमान बनकर शिरकत की थी। इस पार्टी में डोनाल्ड ट्रंप की नातिन अरेबेला रोज और बेटी इवांका ट्रंप भी अपने पति के साथ पहुंची थीं।
इस दौरान इवांका पूरी तरह भारत के रंग में रंगी थीं। उन्होंने 3 दिन तक चलने वाली इस पार्टी में देसी फिट्स को ही फ्लॉन्ट किया था, जिसमें वह इतनी ज्यादा सुंदर लग रही थीं कि लोग उनके आगे दीपिका पादुकोण तक को देखना भूल गए थे।
पहले दिन पहनी साड़ी
इवांका ट्रंप ने फर्स्ट डे इंडियन फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से शैंपेन गोल्ड एंड सिल्वर कलर की सीक्वेंस साड़ी पहनी थी, जिसमें उनकी खूबसूरती दो गुना बढ़ गई। इस साड़ी के साथ उन्होंने डीप वी नेकलाइन वाला ब्लाउज मैच किया था, जिसके साथ अपने जूलरी सिलेक्शन मिनिमल रखते हुए केवल इयरिंग्स पहनी थी।
वहीं प्रेग्नेंट दीपिका ने इस दौरान फैशन डिजाइनर गौरी एंड नैनिका की ब्लैक कलर की बॉलगाउन स्कर्ट ड्रेस पहनी थी, जोकि डीप U कट नेकलाइन के साथ थी। हालांकि, दीपिका के कपड़े पूरी तरह थीम से मैच कर रहे थे, लेकिन इवांका का लुक ऐसा था, जिसने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा। वहीं दुपट्टे को लाइट वेट रखते हुए उस पर भी बारीक कढ़ाई की गई थी। वहीं दीपिका को इस दौरान बेज कलर की लहंगा चोली में देखा गया था, जोकि उनके ओल्ड लुक्स को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था।
दूसरे दिन लहंगा पहनकर आईं सामने
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट के लिए इवांका ट्रंप मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ही वाइट कलर का लहंगा पहना था, जिसमें ए लाइन वाली स्कर्ट के साथ फुल स्लीव्स का ब्लाउज मैच किया था। वहीं इस लहंगे को पूरी तरह से रेशम के धागों से तैयार किया गया था।इसकी बॉर्डर और बेल्ट पोर्शन पर सिल्वर एंड वाइट थ्रेड के साथ सिग्नेचर एम्ब्रॉइडरी की गई थी, जिसके साथ फुल स्लीव्स का ब्लाउज काफी अच्छा लग रहा था।
वहीं दुपट्टे को लाइट वेट रखते हुए उस पर भी बारीक कढ़ाई की गई थी। वहीं दीपिका को इस दौरान बेज कलर की लहंगा चोली में देखा गया था, जोकि उनके ओल्ड लुक्स को कॉम्पलिमेंट कर रहा था।
जब पीले लहंगे में दिखा दी स्लिम बॉडी
अनंत-राधिका की पार्टी के तीसरे दिन यानी इंडियन हेरिटेज थीम के लिए इवांका ट्रंप ने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ही नियॉन ग्रीन कलर का लहंगा चुना था, जिसमें उनका सबसे दिलकश अंदाज देखने को मिला। इस लहंगे पर हाथ की जड़ाऊ कढ़ाई की गई थी। ऑउटफिट को बनाने में पूरी तरह से सिल्क-ऑर्गेंजा और क्रेप जैसे मिक्स्ड फैब्रिक का इस्तेमाल किया था, जो घेर वाले पैनल के साथ था।
लहंगे की हेमलाइन पर डिजाइनर का सिग्नेचर वर्क था, जिसके बेस बिल्कुल प्लेन रखा था। ऑउटफिट की खूबसूरती हाइलाइट करने के लिए फ्लोरल मोटिफ्स के साथ बड़े-बड़े पैच डिजाइन्स बने थे, जो ओवरऑल ऑउटफिट में डेलिकेट लुक ऐड कर रहे थे। वहीं इस अटायर के साथ इवांका ने लो-कट नेकलाइन के साथ स्कैलप्ड एडेड ब्लाउज वेअर किया था, जो उन्हें अट्रैक्टिव दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा था।वहीं दीपिका ने इस दौरान फेमस फैशन डिज़ाइनर रिम्पल एंड हरप्रीत की लाल रंग की घरचोला साड़ी पहनी थी, जिसमें वह हद की खूबसूरत लग रही थीं। घरचोला दो शब्दों 'घर' और 'चोल' यानी टोपी और वस्त्र से मिलकर बना है, जिसका मतलब घर में पहनी जाने वाली पोशाक से है।हालांकि, यहां 'घर' का तात्पर्य दुल्हन के नए घर यानी उसके पति के घर से है। इस साड़ी का ज्यादातर इस्तेमाल पारंपरिक रूप से गुजराती महिलाओं में ओढ़नी के रूप में उपयोग किया जाता है। दरअसल, तीसरे फेरे के बाद सास द्वारा दुल्हन को घरचोला उपहार में दिया जाता है, जोकि बताता है कि उसका नए परिवार में स्वागत है।
You may also like
इस एक्ट्रेस ने पैसों को देखकर नहीं किया उम्र का लिहाज, लग्जरी देख 63 साल के बुढ़े से कर ली शादी
AI से 2028 तक 33.9 मिलियन नौकरियां होंगी जेनरेट, नई ऊंचाइयों को छुएगा भारत: रिसर्च
Bundi में शिविर का समापन सर्वधर्म प्रार्थना के साथ हुआ
Hanumangarh पूनम फाउंडेशन के सदस्यों का स्कूल में सम्मान किया
Dungarpur भीलूड़ा में विष्णु मंडल कार्यकारिणी हुई गठित